10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rain: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, इन 23 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओले गिरने का अलर्ट

UP Rain: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार की सुबह पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में मामूली फुहारे पड़ी हैं। आईएमडी ने अभी-अभी ताजा अपडेट जारी करते हुए। यूपी के इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्ट होने का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Rain

आंधी तूफान की सांकेतिक फोटो

UP Rain: गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर आंधी- तूफान बारिश के साथ वज्रपात होने का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुमान के मुताबिक यूपी में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश मेघ गर्जन ओलावृष्टि की संभावना है।

UP Rain Weather today Update: यूपी में लगातार तापमान बढ़ रहा है। मार्च के महीने में अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है। यूपी के कई जिलों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। यूपी का झांसी सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सूर्य देव की तपिश के बीच मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में एक बार फिर बारिश की फुहारें पड़ने ने की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 17 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में 50 से 60 KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं बारिश तथा मेघ गर्जन के साथ ओले गिरने की संभावना है।

Aja ka mausum 17 march: इन जिलों में आज आंधी तूफान बारिश वज्रपात का अलर्ट

उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, बहराइच, गोंडा, रायबरेली, अमेठी, इटावा, अयोध्या, संत कबीर नगर, बस्ती, कानपुर देहात, औरैया, सीतापुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, वस्ती, कन्नौज, हरदोई, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गाज़ियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, में आकाशीय बिजली अचानक तेज हवा आंधी 50-60 KMPH के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।