UP Rains: यूपी में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है।
UP Rains: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज (26 जून) से बारिश का सिलसिला और तेज होगा। ऐसे में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश का अनुमान है।
UP Rains: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। अगले 48 घंटे में तेज हवाओं के साथ पूर्वी यूपी में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो बुधवार से दो दिनों तक पूर्वी यूपी के जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया। इसके बाद मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। इस दौरान पूर्व से पश्चिम तक भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। तापमान की बात करें तो उत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि आगरा में 36.4 डिग्री सेल्सियस जबकि बहराइच में 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28. 4 डिग्री सेल्सियस तक रहा। अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है।
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर,प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, एवं आसपास के इलाकों में 3 दिनो तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश कुछ इलाकों में वज्रपात होने की संभावना है। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी। बारिश का सिलसिला मंगलवार तक जारी रह सकता है।