up weather update : मौसम विभाग imd ने आज शाम को ताजा अपडेट जारी करते हुए यूपी के 23 जिलों में अगले दो दिनों तक आंधी तूफान की चेतावनी जारी किया है। आइए जानते हैं, इन जिलों में अब बारिश कब होगी।
up Weather update : imd भारतीय मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए यूपी के 23 जिलों में अगले 2 दिनों तक आंधी तूफान की चेतावनी जारी किया है। बारिश के लिए अभी कुछ इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 48 घंटे बाद यूपी के इन जिलों में लगातार दो दिनों तक नॉनस्टॉप बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।
up weather update : भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के 23 जिलों में अगले दो दिनों के लिए भीषण आंधी तूफान की चेतावनी जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग imd ने पूर्वी यूपी के इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पूरी यूपी में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। शनिवार को बादलों की आवाजाही के बीच आद्रता बढ़ाने के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने आंधी पानी की चेतावनी जारी किया है। पूर्वी यूपी में मानसून की सक्रियता बढ़ने से 48 घंटे बाद दो दिनों तक नॉनस्टॉप बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 20 और 21 अगस्त को भीषण आंधी तूफान आने की संभावना है। 22 और 23 अगस्त को पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच बलरामपुर सहित 23 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। बीते करीब एक सप्ताह से तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यूपी के अन्य स्थानों पर अगले कुछ घंटों में लोगों को एक बार उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान शनिवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम 27.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में जुलाई माह बीतने के कगार पर औसत से कम बारिश हुई है।
up weather update : इन जिलों में 2 दिनों तक आंधी तूफान की चेतावनी, इसके बाद होगी मूसलाधार बारिश
देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज,
आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर,बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती,
अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी,
चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी
UP Weather update : तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना
गुरुवार को यूपी में सबसे अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिन में तेज धूप निकलने से उमस बढ़ी है। जिससे अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई है।