
कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद
UP Winter Vacation 2025: कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय बंद कर दिया गया है। डीएम ने इस आदेश का बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।
UP Winter Vacation 2025: यूपी के गोंडा जिले में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। बीते चार दिनों से ठंड अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। लोगों को ठंड और कोहरा की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। तीन दिन हो गए सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। परिषदीय स्कूलों में पहले से शीतकालीन अवकाश हो गया है। लेकिन निजी विद्यालय अभी खुल रहे थे। ऐसे में बच्चों को इस भीषण ठंड में सुबह स्कूल जाने के लिए विवश होना पड़ रहा था। डीएम ने कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए। कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय आगामी 8 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कोई भी स्कूल संचालक इस आदेश की अवहेलना करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
04 Jan 2025 09:04 pm
Published on:
04 Jan 2025 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
