
बृजभूषण सिंह पर कुश्ती संघ का अध्यक्ष रहते कई लड़कियों का शोषण करने का आरोप है।
Wrestlers Protest: भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने दिल्ली में यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इस मामले में सिंह के खिलाफ FIR होने के बाद पीड़िता के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच समाचार एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट की है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली पुलिस को अब तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। ऐसा सबूत नहीं मिल सका, जो पहलवानों के दावे को साबित करने वाला हो। दिल्ली पुलिस ने 15 दिनों के भीतर कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर देने की बात कही है। यह चार्जशीट या फाइनल रिपोर्ट हो सकती है।
बृजभूषण का भी आया बयान
सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने इस बीच कहा है कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है।
बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग के लिए कर रहे हैं प्रदर्शन
कई लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग महिला पहलवान कर रह रही हैं। एक महीने से दिल्ली में धरना दे रही पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक मेडल लेकर मंगलवार को हरिद्वार गंगा के तट पर पहुंच गई थीं। हालांकि उनके मेडल बहा देने से पहले ही किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत भी हरिद्वार पहुंच गए। वहां जाकर उन्होंने पहलवानों से बात की और इनको किसी तरह से फैसला बदलने के लिए मना लिया। नरेश टिकैत ने पहलवानों से मेडल लेते हुए 5 दिन का समय मांगा है। उन्होंने पहलवानों से कहा कि 5 दिन का समय दें, अब ये लड़ाई हमारी है। 5 दिन कार्रवाई नहीं हुई तो फिर देखना क्या होता है। इस पर पहलवान मान गए और गंगा किनारे से उठ गए।
Updated on:
31 May 2023 03:37 pm
Published on:
31 May 2023 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
