23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला कर्मियों के लिए बनेंगे 18 पिंक बूथ, बच्चों के मनोरंजन के लिए होगा किड्स कार्नर

गोरखपुर जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग ने 18 पिंक बूथ बनाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक विधानसभा में दो पिंक बूथ बनेेंगे।इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गयी है। इन बूथों पर महिला कर्मी व महिला पुलिस तैनात रहेंगी । इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए किड्स कार्नर भी रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
pink_booth.jpg

पिंक बूथ बनाने का उद्देश्य महिला शक्ति को बढ़ावा देना,मतदान के लिए जागरुक करना है। इन बूथों को अच्छी तरह सजाया जाएगा। सभी मतदाता यहां मतदान कर सकेंगे। जिले की सभी विधानसभा में पिंक बूथ की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए जिला निर्वाचन ने जगह सुनिश्चित कर लिया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय रामचौरा में कक्ष संख्या दो में बूथ संख्या 178 व प्राथमिक विद्यालय बगहीभारी में कक्ष संख्या दो में बने बूथ संख्या 248 को महिला बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है।गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुंड सिधारीपुर पर बने बूथ संख्या 28 व इसी विद्यालय के बूथ संख्या 29 को भी महिला बूथ के रूप में चुना गया है। खजनी सुरक्षित विधानसभा में प्राथमिक विद्यालय सरया तिवारी में बनाए गए बूथ संख्या 58 व 59, बांसगांव सुरक्षित विधानसभा में सर्वोदय किसान इंटर कालेज कौड़ीराम में बने बूथ संख्या 94 व 95 को भी महिला बूथ बनाया जाएगा।

इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र सहजनवां में प्राथमिक विद्यालय जुड़ियान में बने बूथ संख्या 182, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरौली में बने बूथ संख्या 294 को, विधानसभा क्षेत्र चौरी चौरा राजकीय बालिका इंटर कालेज सरैया में बने बूथ नंबर 80, 81 व 82 को महिला बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है।वहीं, पिपराइच क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय जंगल सुभान अली पूरब में बने बूथ नंबर 322 एवं प्राथमिक विद्यालय जंगल सुभान अली पश्चिम में बने बूथ संख्या 323 को, चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोला मध्य में बनाए गए बूथ संख्या 205 एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़हलगंज उत्तर प्रथम में बूथ संख्या 473 को महिला बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग