
NHAI के निदेशक भवेश अग्रवाल ने बताया कि खराब गुणवत्ता और काम को समय से पूरा नहीं करने पर जेपी इंस्फ्रास्ट्रक्चर को नोटिस दिया गया है। मई तक काम पूरा नहीं हुआ तो जुर्माना के लिए संस्तुति की जाएगी।
PMO से भी हो रही है निगरानी
गोरखपुर से बनारस जाने वाली इस फोरलेन में तमाम जगहों पर हिचकोले खाने पड़ते हैं। 6.5 साल के बाद भी यह फोरलेन पूरी नहीं हो सकी है। यह हाल तब है, जबकि CM योगी समय पर काम कराने के लिए अधिकारियों को कई बार फटकार लगा चुके हैं। यही नहीं, इस सड़क के निर्माण की निगरानी PMO से भी हो रही है।
CM सिटी से PM सिटी को जोड़ने वाली फोरलेन
CM सिटी से PM सिटी को जोड़ने वाली फोरलेन की आधारशिला 16 अक्तूबर 2016 को रखी गई थी। 13 मार्च 2023 को एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने फोरलेन को मई तक पूरा करने की घोषणा की है। गोरखपुर से कौड़ीराम तक सड़क कई जगह धंस गई है।
साइड लेन बनी नहीं है। ऊबड-खाबड़ होने के चलते इस पर फर्राटे भरना सपना ही है। धूल के गुबार के बीच ही चलना पड़ता है।
बीच-बीच में कई दाईं लें को रोक दिया गया
बाघागाड़ा के सौ मीटर आगे बढ़ने पर सड़क की दाईं लेन को रोक दिया गया है। यहां पर धंसने के बाद सड़क को खोद तो दिया गया, लेकिन बनाया नहीं गया। इसी प्रकार चनऊ गांव के पास दो जगह सड़क टूटी पड़ी है।
अंडरपास और दोनों तरफ की सर्विस लेन को बनाया ही नहीं
बेलीपार बाजार में अंडरपास और दोनों तरफ की सर्विस लेन को बनाया ही नहीं गया है। कुछ दूरी तक गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। फोरलेन से साइड लेन पर आने-जाने वाली सड़क नहीं बनने से बेलीपार, भीटी, देवकली धनसही, बेला, करंजही, कतरारी, सोनवापार, बेनुआटिकर, विस्टौली, पैकोली, कटया सहित कई गांवों के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
दुकानों की स्थिति खराब है
बाजार की दुकानों की स्थिति खराब है। धंधा चौपट हो गया है। सड़क ठीक नहीं होने के चलते ग्राहक कम आते हैं। दुकानें मिट्टी से भर जाती है। जगह-जगह नाली बनाकर छोड़ दी गई है। इस कारण घरों से पानी निकलकर सड़क पर फैल रहा है।
Published on:
17 Mar 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
