सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जनरथ एसी बस (UP 53 DT 4847) में अचानक आग लग गई। बस लखनऊ जाने के लिए स्टेशन पर खड़ी थी।
सोमवार को दिन में बारह बजे के करीब गोरखपुर के रेलवे स्टेशन बस अड्डे पर सब कुछ सामान्य चल रहा था अचानक लोग शोर मचाते हुए भागने लगे, सड़क पर लखनऊ जाने के लिए तैयार खड़ी एसी जनरथ बस में अचानक आग लग गई। संयोग ठीक था कि बस में उस समय पांच ही यात्री बैठे थे जो कूदकर अपनी जान बचाए। इस घटना के बाद भीड़ भाड़ वाले इलाके में अफरा तफरी मच गई।
लखनऊ जाने के लिए गोरखपुर बस स्टेशन पर अचानक ड्राइवर केबिन के पास धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। बस में बैठे यात्रियों ने भाग कर बस से बाहर छलांग लगा दी। घटनास्थल पर मौजूद लोग भी भागते हुए यात्रियों की जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया तब तक बस का अगला हिस्सा और ड्राइवर केबिन पूरी तरह जल चुका था, लेकिन राहत की बात है कि किसी अन्य बस आग की चपेट में आने से बच गई। रोडवेज प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर परिसर में खड़ी अन्य बसों को बाहर करवा दिया। पुलिस ने स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग को आधे घंटे तक बंद रखा। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। रोडवेज के अधिकारियों ने इस घटना की जांच पड़ताल के लिए टीम बनाई है।