उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदूसेवा श्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। काफी लोग उनसे अपनी समस्या बता रहे थे कि तभी एक 35 वर्षीय व्यक्ति सूरज ने उनसे नौकरी की फरियाद लगाई। सूरज ने कहा, 'चपरासी की नौकरी ही दिला दीजिए, क्योंकि मेरी शादी नहीं हो रही।'
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदूसेवा श्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। काफी लोग उनसे अपनी समस्या बता रहे थे कि तभी एक 35 वर्षीय व्यक्ति सूरज ने उनसे नौकरी की फरियाद लगाई। सूरज ने कहा, 'चपरासी की नौकरी ही दिला दीजिए, क्योंकि मेरी शादी नहीं हो रही।' यह सुनते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि तुम तो चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे थे। पहले तय कर लो तुम्हें करना क्या है। इससे पहले सूरज ने विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट की मांग की थी। इस मामले में वह सीएम योगी से मुलाकात भी कर चुके हैं। सूरज ने बताया कि श्रम विभाग और समाज कल्याण विभाग सामूहिक विवाह के लिए आयोजन कर रहा है, इन आयोजनों का लाभ उसे भी मिलना चाहिए।
समस्याओं के निवारण का आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों की शिकायतें सुनीं और निवारण का आश्वासन दिया। सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी का भी इलाज बगैर पैसे के नहीं रुकेगा। जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर जोन के कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरण आनंद, जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, आईजी जे रविंद्र गौड़, एडीजी अखिल कुमार, अजय सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।