
प्रेमी है पेंटर, लड़की बन गई नर्स
जानकारी के मुताबिक, तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड निवासी अभिषेक कुमार का ननिहाल गुलरिहा इलाके के एक गांव में है। युवक का अक्सर अपने नानी के घर आना जाना था। नानी के घर के सामने रहने वाली युवती ने बताया की दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हो गई और फोन पर दोनों बातें करने लगे, इसी बीच युवती 2017 में जीएनएम की पढ़ाई करने के बाद सिकंदराबाद एक निजी अस्पताल में नौकरी करने लगी। अभिषेक पहले से ही सिकंदराबाद में पेंट-पालिश का काम करता था। फोन से बात करते करते दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं।
लड़की ने शादी से किया इंकार तो वायरल कर दिया फोटो
आरोप है कि प्रेमी अब शादी का दबाव बना रहा है, युवती ने शादी से इन्कार किया तो उसने युवती की कुछ प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस
पीड़िता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
09 Jul 2023 11:24 am

बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
