
एम्स प्रकरण में निषाद पार्टी ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, टेंडर निरस्त करने की मांग
गोरखपुर में निर्माणाधीन एम्स की बाउंड्रीवाल ढहने के मामले में मंगलवार को निषाद पार्टी ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। निषाद पार्टी ने एम्स निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए टेंडर निरस्त करने और इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.संजय निषाद ने कहा कि एम्स का निर्माण एक बड़ी कंपनी करा रही है। अभी तक केवल बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया है लेकिन यह निर्माण ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। अभी पूरी बिल्डिंग का निर्माण होना शेष है। उन्होंने कहा कि एम्स पूर्वांचल की लाइफलाइन साबित होने जा रही है लेकिन इसका घटिया निर्माण यह साबित कर रहा है कि भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। मुख्यमंत्री खुद एम्स के निर्माण की निगरानी कर रहे हैं लेकिन अधिकारी-ठेकेदार बेखौफ हैं। इससे खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी की क्या दशा है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए। एम्स निर्माण का टेंडर निरस्त हो और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो। अगर ऐसा नहीं होता तो यह साबित होता है कि इसमें बड़े लोग भी शामिल हैं।
Published on:
05 Dec 2018 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
