21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News : प्रेमिका से शादी न करने से नाराज युवक 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, रेस्क्यू जारी

Gorakhpur News : मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक 3 घंटे से पुलिस और फायर ब्रिगेड के लिए बना चुनौती। उसका कहना है कि वह एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता है। जबकि, घर वाले लड़की से शादी कराने को राजी नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
Gorakhpur News.jpg

Gorakhpur News : मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक 3 घंटे से पुलिस और फायर ब्रिगेड के लिए बना चुनौती। उसका कहना है कि वह एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता है। जबकि, घर वाले लड़की से शादी कराने को राजी नहीं हैं। अगर शादी नहीं हुई तो वह टॉवर से कूदकर अपनी जान दे देगा। जबकि, वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि उसका मोबाइल खराब हो गया था। घर वालों ने नया फोन नहीं दिलाया, जिसे लेकर वह नाराज है।


100 फिट ऊपर चढ़ा देख लोग हुए हैरान
शुक्रवार को एक युवक मोबाइल टॉवर पर करीब 100 फिट उपर चढ़ गया। यह देख आसपास के लोग हैरान रह गए। पहले तो आसपास के लोगों ने उसे रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। वह उपर चढ़ गया और अपनी गर्दन को एक गमछे से टॉवर में बांध दिया। इसके बाद युवक ने अपना मोबाइल नीचे फेंक दिया। उसका कहना है कि वह एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता है। जबकि, घर वाले लड़की से शादी कराने को राजी नहीं हैं। अगर शादी नहीं हुई तो वह टॉवर से कूदकर अपनी जान दे देगा।

भाई बोला...सिर में चोट लगने से मेंटली नही है फिट
जबकि, वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि उसका मोबाइल खराब हो गया था। घर वालों ने नया फोन नहीं दिलाया, जिसे लेकर वह नाराज है। वहीं, युवक के भाई ने बातया, कुछ दिनों पहले हुई मारपीट में उसके सिर में गहरी चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह अभी मानसिक रूप से ठीक नहीं है। परिवार के लोग आज सुबह उसे लेकर डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे। इस बीच युवक मौका पाकर भाग निकला।

3 घंटे से टॉवर पर बैठा है युवक, रेस्क्यू चल रहा
कैंट इलाके के रेलवे दफ्तर के पास पांडेय पेट्रोल स्थित मोबाइल टॉवर की है। युवक के मोबाइल को चालू कर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस और फॉयर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस उसे नीचे उतरने के लिए माइक पर अनाउंसमेंट कर रही है। पुलिस उसे समझाने की कोशिश कर रही है कि वह नीचे उतर जाए उसकी हर एक बात मान ली जाएगी। बावजूद इसके युवक करीब 3 घंटे से पुलिस को छका रहा है। फिलहाल वह अभी टॉवर पर ही बैठा है।

कसया (जिला कुशीनगर) का है निवासी
कुशीनगर कसया के रहने वाले विरेंद्र पटेल का बेटा दिलीप पटेल (18) घर में ही रहकर पढ़ाई करता था। जबकि, उसके बड़ा भाई अमरजीत जयपुर में रहकर काम करता है। दिलीप भी कुछ दिनों पहले भाई के पास जयपुर गया हुआ था। करीब एक हफ्ते पहले उसका वहीं पर कुछ शराबी युवकों से विवाद हो गया।

जयपुर में हुई मारपीट में सिर में लगी थी चोट
बड़े भाई अमरजीत के मुताबिक, जयपुर में हुई मारपीट में दिलीप के सिर में गंभीर चोटें आई। जिसके बाद उसका इलाज चल रहा है। अभी दो दिन पहले ही बड़ा भाई अमरजीत उसे लेकर कुशीनगर स्थित घर पहुंचा है। शुक्रवार की सुबह अमरजीत दिलीप को लेकर डॉक्टर को दिखाने जा रहा था।

भाई का साथ छोड़ भागा गोरखपुर
तभी कुशीनगर के मल्लीडिहा के पास से अचानक दिलीप भाग निकला। परिवार के लोग अभी उसकी तलाश कर ही रहे थे। इस बीच करीब दो घंटे बाद परिवार वालों को पुलिस का फोन पहुंचा कि दिलीप गोरखपुर में एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है। वह नीचे उतरने को तैयार नहीं है। परिवार के लोग कुशीनगर से गोरखपुर के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ ही देर में वह यहां पहुंच जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग