
गोरखपुर में सेना के जवान का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, उसने अपनी ही मंगेतर को शादी की शॉपिंग कराने के बहाने घर से बाहर ले गया फिर रास्ते में कुलदेवी के दर्शन कराने जंगल में ले गया।वहां उसने गला दबाकर मारने की कोशिश की इतना ही नहीं इसके बाद ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगते युवती बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर युवक वहां से भाग निकला।
काफी देर बाद जब युवती को होश आया तो वो किसी तरह राहगीरों की मदद से इसकी सूचना अपने घर वालों को दी। गंभीर हालत में से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।इसके बाद युवती के परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। गुलरिहा पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज का आरोपी अनूप चौहान को गिफ्तार कर लिया। अनूप गुलरिहा इलाके के पोखरियहवा का ही रहने वाला है। वो सेना का जवान है, वह अभी में राजस्थान में तैनात था।
मालूम हो कि गोरखनाथ इलाके की महिला ने तहरीर देकर बताया कि बेटी की शादी गुलरिहा इलाके के पोखरियहवा निवासी अनूप से तय हुई थी। 20 नवंबर को उसका तिलक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। चार दिसंबर को दोनों की शादी होनी थी। तिलक के दिन दहेज के सात लाख रुपये भी दिए गए थे।
25 नवंबर को अनूप मंगेतर को कॉल कर शेरवानी और लहंगा मैच कराने के लिए बुलाया। खरीदारी के बहाने अपने साथ ले जाने के बाद उसने टिकरिया जंगल में स्थित अपनी कुलदेवी का दर्शन करने की बात कही। उसकी बातों में आकर बेटी उसके साथ चली गई। टिकरिया जंगल में सुनसान जगह पहुंचते ही अनूप बेटी का गला उसके ही दुपट्टे से कस दिया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। मरा समझकर वह वहां से भाग निकला।
करीब दो घंटे बाद होश आने पर उसने राहगीरों की मदद से अपने घर वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे घर वालों ने डायल 112 को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस की मदद से उसे भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां, उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। केस दर्ज करने के बाद आरोपी घटना से इन्कार कर रहा था। पुलिस ने जब मोबाइल का CRD निकलवाया तो आरोपी की पोल खुली।
Published on:
26 Nov 2024 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
