8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना के जवान ने अपनी ही मंगेतर का गला दबाकर ईंट से सिर फोड़ा, हैरान करने वाला खुलासा

गोरखपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां एक युवक ने अपने ही मंगेतर को जान से मारने की कोशिश किया, युवक सेना का जवान है।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर में सेना के जवान का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, उसने अपनी ही मंगेतर को शादी की शॉपिंग कराने के बहाने घर से बाहर ले गया फिर रास्ते में कुलदेवी के दर्शन कराने जंगल में ले गया।वहां उसने गला दबाकर मारने की कोशिश की इतना ही नहीं इसके बाद ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगते युवती बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर युवक वहां से भाग निकला।

यह भी पढ़ें: मुंबई से बेटे का शव लेकर आ रहे पिता की कार ट्रेलर में घुसी…चार घायल

घायल युवती के होश आने पर परिजनों को हुई जानकारी

काफी देर बाद जब युवती को होश आया तो वो किसी तरह राहगीरों की मदद से इसकी सूचना अपने घर वालों को दी। गंभीर हालत में से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।इसके बाद युवती के परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। गुलरिहा पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज का आरोपी अनूप चौहान को गिफ्तार कर लिया। अनूप गुलरिहा इलाके के पोखरियहवा का ही रहने वाला है। वो सेना का जवान है, वह अभी में राजस्थान में तैनात था।

20 नवंबर को संपन्न हुआ तिलक, 4 दिसंबर को होनी थी शादी

मालूम हो कि गोरखनाथ इलाके की महिला ने तहरीर देकर बताया कि बेटी की शादी गुलरिहा इलाके के पोखरियहवा निवासी अनूप से तय हुई थी। 20 नवंबर को उसका तिलक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। चार दिसंबर को दोनों की शादी होनी थी। तिलक के दिन दहेज के सात लाख रुपये भी दिए गए थे।

मंगेतर को शापिंग के बहाने ले जाकर किया जान लेने की कोशिश

25 नवंबर को अनूप मंगेतर को कॉल कर शेरवानी और लहंगा मैच कराने के लिए बुलाया। खरीदारी के बहाने अपने साथ ले जाने के बाद उसने टिकरिया जंगल में स्थित अपनी कुलदेवी का दर्शन करने की बात कही। उसकी बातों में आकर बेटी उसके साथ चली गई। टिकरिया जंगल में सुनसान जगह पहुंचते ही अनूप बेटी का गला उसके ही दुपट्टे से कस दिया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की। मरा समझकर वह वहां से भाग निकला।

अस्पताल में चल रहा युवती का इलाज

करीब दो घंटे बाद होश आने पर उसने राहगीरों की मदद से अपने घर वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे घर वालों ने डायल 112 को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस की मदद से उसे भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां, उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। केस दर्ज करने के बाद आरोपी घटना से इन्कार कर रहा था। पुलिस ने जब मोबाइल का CRD निकलवाया तो आरोपी की पोल खुली।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग