
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर में दिनदहाड़े मोबाइल लूट कर बदमाश फरार
सोमवार की शाम गोरखपुर जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र में पादरी बाजार के पास एक छात्रा से लुटेरों ने झपट्टा मार कर मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। छात्रा उस समय मोबाइल से बात करते हुए घर लौट रही थी। छात्रा शोर मचाते हुए दौड़ी पर लुटेरे भाग निकले, अचानक हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक छात्रा सृष्टि श्रीवास्तव पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली है और गुलरिहा क्षेत्र के नंद नगर कॉलोनी में किराए पर रहकर पढ़ाई करती है। सोमवार को करीब साढ़े तीन बजे वह स्कूल से लौटकर बस से पादरी बाजार चौराहे पर उतरी और पैदल ही अपने रूम की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसे किसी का फोन आया, जिस पर वह बात करते हुए आगे बढ़ रही थी। तभी सामने से तेज़ रफ्तार बाइक पर आए दो युवकों में पीछे बैठे बदमाश ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और दोनों चौराहे की ओर भाग निकले।
छात्रा भी शोर मचाते हुए भागी पर लुटेरे भाग निकले। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने पादरी बाजार चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें दोनों बदमाश भागते हुए दिख रहे हैं। पुलिस खोजबीन शुरू कर दी है जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे लुटेरे।
Updated on:
08 Jul 2025 01:26 pm
Published on:
08 Jul 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
