30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के रविकिशन, कमलेश करोड़ पति प्रत्याशी तो सपा की काजल निषाद भी करोड़पति

गोरखपुर और लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रत्याशी फिल्म स्टार रविकिशन, कमलेश पासवान करोड़पति हैं, वहीं गोरखपुर से चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद भी करोड़पति हैं। काजल निषाद सिर्फ जूनियर हाई स्कूल पास है। कमलेश पासवान और काजल निषाद पर मुकदमे भी दर्ज हैं।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले भाजपा उम्मीदवार 55 वर्षीय रवींद्र शुक्ला उर्फ रवि किशन की संपत्ति पांच साल में 22.32 करोड़ रुपये बढ़ी है। वर्ष 2019 में नामांकन के समय दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल चल-अचल संपत्ति 21 करोड़ बताई थी।

वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति करीब 14 करोड़ बताई थी। यानी 10 सालों में उनकी आय में करीब 29.32 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

इस बार उन्होंने जो शपथ पत्र दिया है उसमें, उन्होंने अपने पास कुल 43.32 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति दर्ज की है। उनके पास 14.96 करोड़ व उनकी पत्नी के नाम 81.93 लाख और उनके आश्रित के नाम 4.34 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उनके नाम 23.25 करोड़ और उनकी पत्नी के नाम 4.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति हैं, जिसमें मुंबई में अलग-अलग आठ जगहों पर फ्लैट, एक दुकान और गोरखपुर व जौनपुर में बंगलो भी शामिल है।

उनपर करीब 1.68 करोड़ और पत्नी पर 10 लाख रुपये की देनदारी है। कालेज आफ आर्ट्स कामर्स बांद्रा वेस्ट, मुंबई से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण करने वाले रवि किशन को गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास मर्सेडीज बेंज, बीएमडब्लू, जगूआर, फार्च्यूनर, इनोवा और स्ट्रीट बाब बाइक भी है। रवि किशन के पास करीब 14 लाख कीमत का 318 ग्राम सोना व पत्नी के पास 6.19 लाख कीमत का 210 ग्राम सोना है।

पिछले पांच वर्षों में बांसगांव सांसद व भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान की आय में करीब 19.38 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। वर्ष 2019 के चुनाव में नामांकन के समय दाखिल शपथ पत्र में कमलेश पासवान ने स्वयं, अपनी पत्नी, संयुक्त परिवार और तीनों आश्रितों के नाम कुल 16.76 करोड़ की चल व अचल संपत्ति दर्ज की थी। वहीं शुक्रवार को नामांकन के समय उनकी ओर से दाखिल शपथ पत्र में कुल 36.14 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति दिखाई गई है।

2014 में उनकी कुल संपत्ति 10.16 करोड़ थी जबकि 2009 में सिर्फ 89 लाख रुपये। यानी पिछले करीब 15 साल में कमलेश व उनकी पत्नी और आश्रितों की कुल आय में करीब 35 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई। इस बार के शपथ पत्र के मुताबिक कमलेश पासवान के पास 8.70 करोड़, उनकी पत्नी के पास 4.84 करोड़, कुटुंब के नाम 2.36 लाख व तीनों आश्रितों के पास क्रमश: 26.58 लाख, 6.82 लाख और 8.92 लाख की चल संपत्ति है।

कमलेश के पास 11 लाख कीमत का 220 ग्राम सोना, उनकी पत्नी के पास 22.50 लाख कीमत का 460 ग्राम सोना और तीनों आश्रितों के पास क्रमश: 1.45 लाख का 24 ग्राम, 1.95 लाख का 32 ग्राम और 2.15 लाख कीमत का 36 ग्राम सोना है। इसी तरह कमलेश के पास 12.31 करोड़, पत्नी के नाम 7.14 करोड़ और कुटुंब के नाम 2.71 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

कमलेश पर 3.17 करोड़ और उनकी पत्नी पर 35.44 लाख की देनदारी है। गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक तक की पढ़ाई करने वाले 47 वर्षीय कमलेश पर गुलरिहा और कैंट थाने में बलवा, लूट, तोड़फोड़, धमकी, सरकारी कार्य में बाधा, बंधक बनाने, जालसाजी, निषेधाज्ञा का उल्लंघन, बलवा और डकैती आदि धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज है।

गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाली समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार 47 वर्षीय काजल निषाद के नाम 86.79 लाख और उनके पति के नाम 2.40 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उनके नाम 1.20 करोड़ और 15 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। 43 वर्षीय काजल ने केवीएम मुंबई से वर्ष 1996 में जूनियर हाईस्कूल पास हैं। उनपर बलवा, अवरोध करना और निषेधाज्ञा के उल्लंघन की धाराओं में बेलीपार थाने में मुकदमा दर्ज है।

Story Loader