
गोरखपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां एक दुकानदार पर दबंग ने सिर्फ इसलिए खौलता तेल फेंक कर झुलसा दिया क्योंकि उसने नाश्ते का पैसा मांग लिया। गर्म तेल पड़ते ही दुकानदार का हाथ गंभीर रूप से झुलस गया। मामला सीकरीगंज के शिव मंदिर के पास का है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक विक्रम नाम का युवक सिकरीगंज के शिव मंदिर के पास छोटा होटल चलाता है। दोपहर के समय नीटू गोस्वामी जो गांव का ही रहने वाला है, दुकान पर आया और चाय पीकर समोसा खा लिया। विक्रम ने जब उससे पैसे देने को बोला, तो आरोपी ने पैसे देने के बजाय विवाद शुरू कर दिया। दुकानदार ने जब ऐसा करने से मना किया तो नीटू पास रखी कढ़ाई का खौलता हुआ तेल विक्रम पर फेंक दिया। खोलता तेल विक्रम के दाहिना हाथ पर पड़ा और वह बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे विक्रम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिकरीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लगातार गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: 8 जनवरी उत्तर प्रदेश की ताजा और प्रमुख खबरें
Updated on:
08 Jan 2025 04:21 pm
Published on:
08 Jan 2025 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
