11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गोरखपुर में देर रात तड़तड़ाई गोलियां, हिस्ट्रीशीटर के हत्यारे का एनकाउंटर…पैर में लगी गोली

हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद हत्याकांड के मुख्य आरोपित जुगुल निषाद को सोमवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर दबोच लिया।

Gorakhpur police, encounter, up news, gorakhour
Photo Source: Gorakhpur Police हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाले बदमाश का एनकाउंटर, एक घायल

गोरखपुर में शनिवार को दिन दहाड़े दुस्साहसिक तरीके से निषाद पार्टी के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी दिनेश निषाद को पुलिस ने सोमवार देर रात बांसगांव-बेलीपार मार्ग पर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। SSP राजकरन नैय्यर ने बताया कि जुगुल किशोर को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। घायल आरोपित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपितों को पकड़ने का दावा किया है। इसमें संजय निषाद पहले से ही हिरासत में है।

यह भी पढ़ें: लग्जरी कार से लूट की घटना करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार, पुलिस को चार की तलाश’

दुस्साहसिक ढंग से हिस्ट्रीशीटर को वाराणसी हाइवे पर दौड़ा कर मारी गई थी गोली

बेलीपार थाना क्षेत्र के भरवलआ गांव निवासी व बेलीपार थाने के हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद की 7 जून को गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर बेलीपार के महोब गांव के सामने बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मारी थी। दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे क्षेत्र में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। घटना के बाद भाग रहे हमलावरों का वीडियो भी वायरल हुआ था।

हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर के साथी को छुआ तक नहीं, मुखबिरी का शक

पुलिस ने इस मामले में दिनेश के साथी संजय को हिरासत में लिया था। संजय के साथ ही बाइक पर बैठकर दिनेश जा रहा था इस बीच कार सवार हमलावरों ने ओवरटेक कर बाइक रोकी तो संजय ने बाइक रोक दी थी। हमलावारों को देखते ही बाइक पर पीछे बैठा दिनेश बाइक से भागने लगा। पीछा कर उसे मारने के बाद मौत की पुष्टि कर हमलावार फरार हुए थे।

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल

मृतक हिस्ट्रीशीटर दिनेश के भाई रमेश ने चचेरे भाई जुगुल निषाद उनके दो बेटों सहित 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से पुलिस ने संजय को तो गिरफ्तार कर लिया। सोमवार देर रात एनकाउंटर के बाद जुगुल को गिरफ्तार कर लिया है।