17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chath Parv: जय छठी मईया! जय सूर्यदेव…रविकिशन ने छठ पर्व पर दी शुभकामनाएं

सूयोपासना के महापर्व छठ पूजा का आज यानी कि बुधवार को दूसरा दिन है। सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुए इस महापर्व में आज खरना से व्रती महिलाओं ने निर्जल उपवास शुरू किया।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने छठ महापर्व के पावन अवसर पर गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “छठ पर्व हमारी सांस्कृतिक आस्था, प्रकृति प्रेम, और सूर्य उपासना का विशेष पर्व है। यह पर्व न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखता है, बल्कि हमें परिवार, समाज और प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने की प्रेरणा भी देता है।

फिल्मस्टार रविकिशन ने दी छठ पर्व की शुभकामनाएं

सांसद रविकिशन ने कहा कि मैं छठी मईया से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि का वास हो। यह पर्व हम सबके जीवन में खुशियों की नई रोशनी और उन्नति लेकर आए। छठी मईया और भगवान सूर्यदेव से कामना है कि वे सभी के परिवारों में समृद्धि और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें। सभी व्रतियों और श्रद्धालुओं को इस पर्व पर मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएँ। सांसद ने सभी से अपील की कि वे पर्व के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखें और सुरक्षित तरीके से पर्व मनाएं।

छठ महापर्व की तैयारियों का लिए जायजा

छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने राप्ती नदी के राजघाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया। सांसद रवि किशन ने घाट पर की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।