29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के ही वार्ड में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त, पार्टी में मचा हड़कंप

योगी आदित्यनाथ के गढ़ में बांसगांव नगर पंचायत सीट हारी बीजेपी, निर्दल वेद प्रकाश शाही जीते

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में भारतीय जनता पार्टी अभी तक तीन नगर पंचायत की सीट गंवा चुकी है। तीनों पर जनता ने निर्दल उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। नगर पंचायत बांसगांव से निर्दल वेद प्रकाश शाही अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। मुंडेरा बाजार से सुनीता गुप्ता अध्यक्ष बनी हैं। वहीं निर्दल ही गंगा प्रसाद जायसवाल पीपीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष बने हैं। उधर, मेयर प्रत्याशी बीजेपी के सीताराम जायसवाल करीब 35 हज़ार से बढ़त बनाये हुए हैं।

यह पढ़े:-पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में इन दो प्रमुख सीटों पर बीजेपी को लगा झटका, एक पर कांग्रेस को मिली जीत

नगर पंचायत बांसगांव की सीट बीजेपी बुरी तरह हर गई है। नगर पंचायत बांसगांव अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वेद प्रकाश शाही उर्फ पप्पू ने जीत हासिल कर की है। वेद प्रकाश शाही ने कुल 4096 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रीति सिंह को 2806 मतों से पराजित किया है। प्रीति सिंह को 1290 वोट मिले हैं। प्रीति सिंह निवर्तमान अध्यक्ष रीतू सिंह की जेठानी है। इस सीट पर बीजेपी व सपा दोनों प्रत्याशियों को करारी हार मिली है।

यह पढ़े:-चुनाव परिणाम आने के बाद भी बीजेपी दे सकती है सपा व बसपा को झटका

मुण्डेरा बाजार निर्दल चेयरमैन प्रत्याशी सुनीता गुप्ता निर्वाचित हुई। यह पूर्व चेयरमैन ज्योतिप्रकाश गुप्ता की पत्नी है। सुनीता गुप्ता को 2355 मत मिले। इनके प्रतिद्वंदी मधु जायसवाल को 1566 मत मिले। भाजपा प्रत्याशी अनुपमा जायसवाल को 1389 मत मिले।

यह पढ़े:-पीएम के संसदीय क्षेत्र में आईएएस अधिकारी की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई, मचा हड़कंप

पीपीगंज नगर पंचायत में निर्दल की जीत, बीजेपी की हारपीपीगंज नगर पंचायत से गंगा प्रसाद जायसवाल-निर्दल (4414) इस बार अध्यक्ष बन चुके हैं। वह 27 सौ से अधिक वोट पाकर जीते हैं। बीजेपी के रमाशंकर मद्धेशिया को 1676 मत मिले हैं। बसपा के जितेंद्र नाथ यादव को 1292 वोट मिले हैं। विमल कुमार जायसवाल-निर्दल-263,तो मुन्नीलाल मद्धेशिया को 73 जबकि हरिश्चन्द गुप्ता-कांग्रेस को 60 वोट। निर्दल वीरेन्द्र मद्धेशिया को 50 व सुशीला को 07 वोट मिले।

यह पढ़े:-अगर बीजेपी को मेयर पद पर मिली जीत तो पहली बार बनेगा यह रिकॉर्ड