25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े तीन साल की मोदी सरकार पर कोई माई का लाल एक आरोप नहीं लगा सकताः सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया पिपराइच चीनी मिल का उद्घाटन

2 min read
Google source verification
cm up

CM Yogi Adityanath inaugurated Pipraich sugar mill

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच बार लोगों ने उनको सांसद बनाया। मुख्यमंत्री के रूप में विकास करके यहां का कर्ज चुका रहा हूं। अब सत्ता का केंद्र गांव का गरीब किसान, महिला व नौजवान होंगे। बसपा व सपा की सरकारों ने यूपी का बेड़ा गर्क कर दिया है। अब उत्तर प्रदेश का विकासा होगा, जिसका सीधा लाभ आमजन तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पिपराइच चीनी मिल के उद्घाटन के बाद वहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा व बसपा पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल की मोदी सरकार पर कोई माई का लाल एक आरोप नहीं लगा सकता।

उन्होंने कहा कि किसान हितों को ध्यान में रखते हुए इस चीनी मिल को शुरू कराया गया है। इस अत्याधुनिक चीनी मिल में डिस्टलरी की भी स्थापना की जाएगी, जिससे बिजली उत्पादन हो सकेगा। यह हजारों परिवारों के आजीविका का माध्यम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से सात सौ नौजवानों को रोजगार मिलेगा। दस हजार परिवार सीधे-सीधे इससे अपनी आजीविका चला सकेंगे और 30 हजार किसान इस मिल से लाभान्वित होंगे। परियोजना से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होने जा रहा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में मिल-उद्योगों की आधारशिलायें रखी जा रही हैं। पांच चीनी मिलें नए सिरे से शुरू करने की योजना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बसपा-सपा के शासनकाल में 21 चीनी मिलें बेची गईं, इसकी जांच होगी। किसान को उसका हक मिलेगा।

यह भी पढ़ें- गोरखपुरियों को कई सौ करोड़ की परियोजनाओं का दीपावली उपहार देंगे सीएम योगी

विपक्ष पर हमला

विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवाद के नाम पर देश को लूटा गया। उन्होंने कहा कि तीन साल की मोदी सरकार हो या प्रदेश में हमारी सरकार, हमने तय किया है कि हम इस प्रदेश को परिवारवाद व जातिवाद की राजनीति का अड्डा नहीं बनने देंगे। इस परिवार व जातिवाद के जहर ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। अब राजनीति का केंद्र बिंदू गांव का किसान, नौजवान, महिलाएं व समाज का दबा कुचला होगा। सरकारी योजनाएं इनके उत्थान के लिए बनाई जाएंगी व उनका ईमानदारी से क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार, प्रदेश की पूर्व की सरकार को विकास के लिए पैसा देना चाहती थी लेकिन वह नहीं लेते थे। केंद्र की योजनाओं का पैसा व जनता की खून पसीना की कमाई पूर्व की सरकार अपने विकास में खर्च करती। जनता को लूटने में ही व्यस्त रही। इनके पास कहां से आता है ये पैसा। ये समाजवाद के नाम पर देश को ***** बनाते हैं। परिवार से आगे बढ़ ही नहीं पाते। बहुजन समाज पार्टी तो इनसे एक कदम और आगे बढ़ गई, इसने परिवार को और संकुचित कर दिया और एक व्यक्ति तक सीमित कर दिया।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने फर्टिलाइजर के गैस पाइपलाइन प्राप्ति केंद्र का किया भूमिपूजन, कहा- विकास को मिलेगी गति

कोई माई का लाल नहीं लगा सकता आरोपः सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई माई का लाल मोदी सरकार पर आरोप नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि दस साल तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन उसने कोई ऐसा काम नहीं किया जो जनता को लाभ पहुंचा सके। कांग्रेस के लोग घोटालों में व्यस्त रहे। केंद्र में मोदी जी की सरकार साढ़े तीन साल में विकास कर रही। कोई माई का लाल एक भी आरोप नहीं लगा सकता।

by Dheerendra V Gopal

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग