24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्सिंग ही ऐसा कोर्स है, जिसमें शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी होती

गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग का सेवा शपथ ग्रहण समारोह समारोह के मुख्य अतिथि थे राज्यसभा के महासचिव देशदीपक वर्मा

2 min read
Google source verification
नर्सिंग ही ऐसा कोर्स है, जिसमें शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी होती

नर्सिंग ही ऐसा कोर्स है, जिसमें शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी होती

गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सेवा शपथ समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नर्सिंग ही ऐसा कोर्स है, जिसमें शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी होती है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के उन प्रयासों को गिनाया, जिसमें बड़ी संख्या में नर्सों की आवश्यकता होगी या हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 45 जिले मेडिकल कॉलेज से आच्छादित होने जा रहे हैं। 12 जिलों में निजी मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। बाकी के 18 जिलों में जल्द ही सरकार व निजी क्षेत्र मिलकर मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। इसके अलावा गोरखपुर और रायबरेली के एम्स में ओपीडी शुरू हो चुकी है, जल्द ही इंडोर सेवा भी मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि नर्सिंग ऐसा कार्य है, जिससे अमीर से लेकर गरीब व्यक्ति पर अपने व्यक्तित्व की अमित छाप छोड़ी जा सकती है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ है। नर्सिंग के महत्व पर चर्चा किए बिना स्वास्थ्य सेवा के क्वालिटी की बात करना भी बेमानी है। उन्होंने कहा नर्सिंग सेवा में एक पंथ दो काज है। इससे जहां नारी सशक्तीकरण की दिशा से कदम बढ़ता है, वहीं दूसरी ओर महिला स्वावलंबन की राह आसान होती है।

नर्सिंग नर्सिंग कोर्स का भविष्य उज्ज्वल : देशदीपक वर्मा

सेवा शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा के महासचिव देशदीपक वर्मा ने कहा कि नर्सिंग ही एक मात्र ऐसी सेवा है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति तीनों ऋणों (पितृ ऋण, गुरु ऋण व देव ऋण) से मुक्त हो सकता है। नर सेवा से नारायण सेवा की सीख देते हुए उन्होंने महात्मा गांधी के उस विचार को उद्धरित करते हुए कहा कि गांधी ने कहा था स्वयं को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है लोगों की सेवा करना।

कार्यक्रम के प्रारंभ में गुरु श्रीगोरक्षनाथ अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर केपीबी सिंह ने आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला।

उसके बाद दीप प्रज्ज्वलन का सिलसिला शुरू हुआ। कोर्स पूरा कर चुकी सभी छत्राओं ने एक-एक कर वेदमंत्र की गूंज के बीच दीप से दीप जलाया और फिर उसकी लौ पर हाथ रखकर सेवा की शपथ ली। शपथ दिलाने का कार्य स्कूल व कॉलेज की प्रधानाचार्य डीएस अजीथा ने किया। शपथ के बाद सभी छात्राओं ने अपने-अपने दीप को एक स्थान पर स्थापित किया।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष यूपी सिंह के स्वागत संबोधन किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीभगवान सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप राव, विधायक विपिन सिंह, अंजू चौधरी, राकेश श्रीवास्तव, दुर्गेश बजाज, अमित सिंह, विनय गौतम आदि मौजूद रहे।

180 नर्सिंग छात्राओं ने ली सेवा की शपथ

सेवा शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गुरु श्रीगोरक्षनाथ स्कूल और नर्सिंग और गुरु श्रीगोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 180 छात्राओं ने सेवा की शपथ ली। इनमेें से एएनएम, जीएनएम व बीएससी नर्सिंग के 60-60 छात्राएं शामिल रहीं।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग