Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने सुनी फरियादियों की समस्या,शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित हिंदू सेवाश्रम में दूर-दूर से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी एंव इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान अधिकांश समस्याएं भूमि विवाद व पुलिस विभाग से संबंधित रही।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Yogi Adityanath Team 9: अब मोबाइल एप्लिकेशन से मिलेगी सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की जानकारी, सीएम योगी ने बनाया खास प्लान

CM Yogi Adityanath Team 9: अब मोबाइल एप्लिकेशन से मिलेगी सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की जानकारी, सीएम योगी ने बनाया खास प्लान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित हिंदू सेवाश्रम में दूर-दूर से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी एंव इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान अधिकांश समस्याएं भूमि विवाद व पुलिस विभाग से संबंधित रही।

सोमवार को लगे जनता दरबार में प्रदेश के अनेक क्षेत्रों से सैकड़ों फरियादी आये थे। फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होने के बाद सीएम अधिकारियों से मुखातिब हुए और एक-एक समस्या का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सुनवाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इससे लोगों को न्याय मिलेगा। जनता दरबार में आए अधिकतर मामले भूमि विवाद और पुलिस से जुड़े होने के कारण सीएम ने तुरंत डीएम एसएसपी से बात की।

सोमवार की सुबह सर्वप्रथम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की एंव मंदिर परिसर का भ्रमण किया।

चंपा देवी पार्क में होने वाले बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। अपने संबोधन में वह वनटागियां बस्ती में हुए विकास कार्यों से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराएंगे। सम्मेलन में गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के 10 जिलों के 27 हजार 637 बूथ अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में क्षेत्र के सांसद, विधायक, क्षेत्र और जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग