सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर सांसद रवि किशन की चुटकी लेते रहते हैं। अभी हाल ही में ही उन्होंने कहा कि सांसद रवि किशन के पास बहुत पैसा है। वह 10 से 15 लाख रुपए तो खाने-खिलाने पर खर्च ही कर देंगे। इस पर सांसद मंद मंद मुस्कुराते रहे। मौका था कल्याण मंडपम के उद्घाटन का। सीएम योगी ने कहा कि अब गरीब व्यक्ति भी कल्याण मंडपम में अपनी बिटिया की भव्य शादी कर सकेगा।
‘रवि किशन जी ने अपने घर के पास इतनी जगह ही नहीं छोड़ी कि वहां लोगों को बुलाकर खाना खिला सकें। उनके पास पैसा है, 12-15 लाख रुपए खर्च कर सकते हैं। लेकिन गरीब आदमी ऐसा खर्च नहीं कर सकता, इसलिए हमने कल्याण मंडपम जैसी सुविधा दी है।’
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से सामूहिक विवाह में एक लाख रुपए की सहायता दी जाती है, जबकि मांगलिक कार्यक्रमों के लिए 11 हजार या 25 हजार रुपये में भव्य मंडपम उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह पहला मौका नहीं था जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने रवि किशन की चुटकी ली हो। इसके पहले भी वह रवि किशन पर मजाक करते कई बार नजर आए हैं। आइए जानते हैं कुछ चुनिंदा पल…
एक कार्यक्रम में उन्होंने रवि किशन के घर को 'शीशमहल' बताते हुए कहा था कि 'रामगढ़ताल के किनारे शीशमहल तो सांसद जी का है।' वहीं एक बार सीएम ने जनता से पूछा, 'रवि किशन की फिल्म कितने लोग देखते हैं? क्या वे फ्री में फिल्म दिखाते हैं?' और फिर मुस्कराते हुए बोले, 'मैं रवि किशन से कहूंगा कि एक दिन फ्री में सबको फिल्म दिखाएं।'
इसी तरह गोरखपुर जू के एक कार्यक्रम में सीएम ने रवि किशन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सांसद जी बाघ के बाड़े में जाने को उत्सुक थे लेकिन उनको ये कहकर रोका कि अभी आपको भाषण देना है।
रवि किशन की फिल्म ‘लापता लेडीज' को आईफा अवार्ड मिला। उसी के कुछ दिन बाद सीएम योगी और रवि किशन मंच पर थे। सीएम ने रवि किशन के अवार्ड पर जनता से पूछा कि रवि किशन जी को आईफा अवार्ड मिला तो इन्होंने इसकी दावत दी या नहीं। बस फिर क्या था, सीएम भी हंसे, रवि किशन भी और जनता भी खिलखिला पड़ी।
श्मशान वाला भाषण तो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हुआ। शायद सीएम योगी आदित्यनाथ को इतनी ज़ोर से हंसते हुए बीते कुछ सालों में शायद ही किसी ने देखा हो। गोरखपुर में श्मशान घाट का उद्घाटन हो रहा था। रवि किशन मंच पर आए और उनके भाषण को सुनकर सीएम ना सिर्फ हंसे बल्कि सिर झुकाकर हाथ माथे पर रख लिया। इस भाषण में रवि किशन ने कहा था कि जो भी मरने के बाद इस श्मशान घाट पर जलाया जाएगा, उसे सीधा स्वर्ग मिलेगा। मरने वाले को भी बहुत मजा आयेगा।
Published on:
07 Jun 2025 09:59 am