27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब भरी जनसभा में सीएम योगी ने सांसद रवि किशन को कर दिया खड़ा, बोले- मोमोज का पेमेंट दिए थे कि नहीं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम योगी एक मोमेज के दुकानदार से बातचीत करते हुए कह रहे हैं कि सांसद रवि किशन आपके ठेले पर मोमोज खाने आए थे, अगर आए थे तो क्या उन्होंने पैसा दिया था? इसके बाद रवि किशन को खड़े होने को कहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
yogi_adityanath.jpg

गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मोमोज बेचने वाले एक दुकानदार से सीएम योगी ने बातचीत करते हुए कहा कि रवि किशन आपके ठेले पर मोमोज खाने आए थे तो क्या पैसा दिया था?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत बुधवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां पर सीएम योगी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद रवि किशन सहित तमाम बीजेपी के नेताओं ने नड्डा का स्वागत किया। इस दौरान यहां पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सीएम योगी, जेपी नड्डा ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' अभियान के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।

इस दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सुना जा सकता है कि सीएम योगी मोमोज बेचने वाले एक दुकानदार से बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अजगरों का झुंड निकलने से दहशत में आए ग्रामीण, देखने के लिए लगी भीड़

सीएम योगी ने की लाभार्थियों से बात
सीएम योगी ने दुकानदार से पूछा कि आप क्या करते हैं, तो वह कहता है कि मोमोज की दुकान लगाता हूं। इस पर सीएम योगी ने कहा कितना बिक जाता है, इसमें से किसी ने आपके दुकान पर खाने के लिए आया। दुकानदार कहता है कि सांसद जी आए थे। फिर आगे सीएम योगी कहते हैं कि आए थे, फिर वहां पर मौजूद सभी हंसने लगते हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा कि सांसद जी ने पेमेंट दिए थे कि फ्री में खा गए। फिर सांसद रवि किशन को कहते हैं कि खड़े हो जाओ। फिर सासंद रवि किशन खड़े होते हैं और कहते हैं दिया था ना पैसा। इसके बाद सब ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं और जेपी नड्डा भी मुस्कुराने लगते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: बर्फीली हवाओं से गिरा पारा, बढ़ी ठिठुरन वाली ठंड, घने कोहरे का डबल अलर्ट


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग