
गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मोमोज बेचने वाले एक दुकानदार से सीएम योगी ने बातचीत करते हुए कहा कि रवि किशन आपके ठेले पर मोमोज खाने आए थे तो क्या पैसा दिया था?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत बुधवार को गोरखपुर पहुंचे। यहां पर सीएम योगी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद रवि किशन सहित तमाम बीजेपी के नेताओं ने नड्डा का स्वागत किया। इस दौरान यहां पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सीएम योगी, जेपी नड्डा ने 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' अभियान के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।
इस दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सुना जा सकता है कि सीएम योगी मोमोज बेचने वाले एक दुकानदार से बात कर रहे हैं।
सीएम योगी ने की लाभार्थियों से बात
सीएम योगी ने दुकानदार से पूछा कि आप क्या करते हैं, तो वह कहता है कि मोमोज की दुकान लगाता हूं। इस पर सीएम योगी ने कहा कितना बिक जाता है, इसमें से किसी ने आपके दुकान पर खाने के लिए आया। दुकानदार कहता है कि सांसद जी आए थे। फिर आगे सीएम योगी कहते हैं कि आए थे, फिर वहां पर मौजूद सभी हंसने लगते हैं।
सीएम योगी ने आगे कहा कि सांसद जी ने पेमेंट दिए थे कि फ्री में खा गए। फिर सांसद रवि किशन को कहते हैं कि खड़े हो जाओ। फिर सासंद रवि किशन खड़े होते हैं और कहते हैं दिया था ना पैसा। इसके बाद सब ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं और जेपी नड्डा भी मुस्कुराने लगते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Published on:
21 Dec 2023 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
