13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेसियों ने की प्रियंका गांधी को इस सीट से प्रत्याशी बनाने की मांग, पोस्टर जारी

मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर से प्रियंका गांधी को लोकसभा उम्मीदवार बनाने की मांग की जा रही है

2 min read
Google source verification
priyanka gandhi

priyanka gandhi

गोरखपुर. प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के बाद जहां पार्टी ने महासचिव पद की जिम्मेदारी दी है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान भी प्रियंका के हाथों में सौंपी है। वहीं अब मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर से प्रियंका गांधी को लोकसभा उम्मीदवार बनाने की मांग की जा रही है, जिसको लेकर कांग्रेसियों ने आज पोस्टर जारी किया और जगह-जगह पोस्टर को लगाया और लोगों से अपील की है।


प्रियंका गांधी को जहा महासचिव बनाया गया है वही पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है जिसे लेकर कांग्रेसियों में उत्साह काफी बढ़ गया है आज मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में कांग्रेसियों ने गोरखपुर लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की और पोस्टर भी जारी किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनवर हुसैन के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने आज हाथों में पोस्टर लेकर कांग्रेस पार्टी की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी को गोरखपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की उन्होंने राहुल गांधी से यह मांग की है कि गोरखपुर की यही पुकार प्रियंका गांधी सांसद इस बार राहुल भैया कार्यकर्ताओं की सुन लो पुकार, उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद चेहरा क्यों गायब है इस बार जैसे तमाम नारे लगाकर अपनी मांग को रखा हर कर्ताओं ने जगह-जगह पर इस पोस्टर को भी लगाने का काम किया।

इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनवर हुसैन ने बताया कि हमने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें प्रियंका को मणिकर्णिका के रूप में दिखाया है और मांग कर रहे हैं गोरखपुर से बहन प्रियंका गांधी को सांसद का चुनाव लड़ाया जाए जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के दम भर्ती थी गोरखपुर उनका घर है लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि गोरखपुर कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है किन परिस्थितियों से भारतीय जनता पार्टी के सांसद यहां लगातार तीन चार पांच बार से हो रहे थे लेकिन इंदिरा जी के समय और राजीव गांधी जी के समय की कांग्रेस फिर से लौट आई है बहन प्रियंका गांधी जी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार हो गया है और आने वाले लोकसभा चुनाव में गोरखपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ता इस महत्वपूर्ण सीट को कांग्रेस की झोली में डालने का काम करेंगे।