26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा सांसद के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट…हाजिर कराने का SSP को निर्देश

सुल्तानपुर सपा सांसद राम भुआल निषाद पर गोरखपुर कोर्ट ने गैर जमानती वारंट की है। यह तब किया गया जब हर बार पड़ी तारीख पर सांसद उपस्थित नहीं हुए।

2 min read
Google source verification
Up news, Sultanpur, gorakhpur

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, सपा सांसद राम भुआल निषाद पर गैर जमानती वारंट

गोरखपुर कोर्ट ने सपा सांसद रामभुआल निषाद के खिलाफ एक बार फिर गैर जमानती वारंट (NVW) जारी किया है। कोर्ट ने यह कार्रवाई तब की है जब कोर्ट में कई बार समन और वारंट जारी होने के बावजूद सांसद पेश नहीं हुए। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र कुमार ने सुल्तानपुर के सांसद रामभुआल निषाद की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए यह आदेश पारित किया।

बेचू यादव के नाम पर फर्जी तरीके से जारी है DBBL गन

दरअसल, यह पूरा मामला 25 जनवरी 2020 से जुड़ा है, जब आयुध विभाग के लिपिक सुनील कुमार गुप्ता ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। FIR के मुताबिक, सांसद रामभुआल निषाद ने जिस DBBL गन का इस्तेमाल किया, उसका लाइसेंस बेचू यादव नामक व्यक्ति के नाम से जारी था। जांच में सामने आया कि वह लाइसेंस कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर इस्तेमाल किया जा रहा था, जबकि बेचू यादव की मौत हो चुकी थी।

मृतक व्यक्ति के नाम पर जारी है लाइसेंस, कोर्ट में पेश होने की कर रहे अवहेलना

मामले की विवेचना पूरी होने के बाद पुलिस ने बताया कि सांसद ने मृतक व्यक्ति के नाम पर जारी हथियार लाइसेंस का दुरुपयोग किया। इस आधार पर आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को पेश होने के लिए कई बार समन व वारंट जारी किया, लेकिन हर बार सांसद की ओर से अनुपस्थिति रही।

कोर्ट ने हाजिर कराने का जिम्मा SSP गोरखपुर को सौंपा

सपा सांसद के कोर्ट में लगातार गैरहाजिर रहने पर अब न्यायालय ने कठोर रुख अपनाते हुए गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। साथ ही, आरोपी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए गोरखपुर के SSP गोरखपुर को पत्र भेजा गया है, जिसमें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अगली सुनवाई पर सांसद की उपस्थिति कोर्ट में हो।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग