24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंडा करी का 115 रुपए बिल नहीं चुका पाया बच्चा, चचेरे भाइयों ने की नाबालिग कि हत्या

Cousin Brothers killed Minor: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में अंडा करी के 115 रुपये के बिल के भुगतान को लेकर हुए झगड़े के बाद अपने 15 वर्षीय चचेरे भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है और उसके 18 और 19 साल के दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
crime_scene_.jpg

Minor Killed by his Cousin Brothers: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में अंडा करी के 115 रुपये के बिल के भुगतान को लेकर हुए झगड़े के बाद अपने 15 वर्षीय चचेरे भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है और उसके 18 और 19 साल के दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।

चारों ने एक भोजनालय में दो प्लेट अंडा करी और चावल का ऑर्डर दिया था। पुलिस ने कहा कि चचेरे भाइयों ने इस बात पर बहस की कि 115 रुपये का बिल कौन चुकाएगा और गुस्से में आकर उन्होंने चंदन लाल की हत्या कर दी।

केले के खेत में मिली लाश
गुरुवार को घुघुली स्थित अपने आवास से लापता चंदन रविवार को अहिरौली गांव के पास एक केले के खेत में मृत पाया गया। उसके पिता छोटेलाल ने लापता की शिकायत दर्ज करायी थी।

महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने कहा, “बाजार के सीसीटीवी फुटेज और हमारे मुखबिर नेटवर्क से मिली जानकारी के आधार पर, हम चंदन की आखिरी लोकेशन घुघुली में सड़क के किनारे एक भोजनालय में ट्रैक किए। उसी समय उसके तीन चचेरे भाई भी उसी इलाके में थे। हमने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने चंदन की हत्या करना कबूल कर लिया।”

पुलिस ने कहा, "आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय सनी कुमार, 18 वर्षीय श्याम कुमार और एक 14 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है।"

नाबालिग चचेरे भाई को किशोर केंद्र में रखा गया है, जबकि उसके दो भाई पुलिस हिरासत में हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सनी ने पूछताछकर्ताओं को बताया कि जब भी वे किसी भोजनालय में जाते थे, या तो वह या श्याम भुगतान करते थे।

चचेरे भाइयों ने पुलिस को बताया, “जब चंदन से बिल भरने के लिए कहा जाता था, तो वह हमेशा मना कर देता था। उस दिन भी चंदन ने उसी चाल का इस्तेमाल किया, जिसके परिणामस्वरूप उनके बीच विवाद हुआ। हम आपा खो बैठे, उसका गला काट दिया और शव को अहिरौली के झाड़ियों में फेंक दिया।''

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग