30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय : प्रवेश के लिए साढ़े 17 हजार अभ्यर्थियों ने किया च्वाइस लॉक

दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर में मंगलवार से सीट अलॉटमेंट के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे, अगर सीटें बच्चों तो अगस्त में पुनः चॉयस लॉक का विकल्प उपलब्ध रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, ddu gorakhpur university

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

DDU गोरखपुर विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के लिए साढ़े 17 हजार अभ्यर्थियों ने च्वाइस लॉक किया है। मंगलवार से सीट अलॉटमेंट के परिणाम आ सकते हैं। उसके बाद अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा कर प्रवेश लेना होगा। डीडीयू प्रशासन सीट अलॉटमेंट के लिए रिजल्ट तैयार कर रहा है। DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 22 जुलाई को प्रवेश परीक्षा के ज्यादातर परिणाम घोषित कर दिए गए थे। उसके बाद 26 जुलाई तक अभ्यर्थियों को च्वाइस लॉक की प्रक्रिया पूर्ण करनी थी। पहले चरण में प्रवेश के लिए कुल 17,553 अभ्यर्थियों ने च्वाइस लॉक किया है।

अगस्त में पुन: च्वाइस लॉक का विकल्प

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि मंगलवार से सीट अलॉटमेंट के परिणाम आ सकते हैं। शुल्क जमा करने की प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू हो जाएगी। शुल्क जमा करने वाले छात्र-छात्राओं को संबंधित विभागों में ऑफलाइन मोड में प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराना होगा। प्रमाणपत्र सत्यापन की प्रक्रिया अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू होगी। सीटें रिक्त रह जाने पर अगस्त में पुन: च्वाइस लॉक का विकल्प अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।

दस हजार सीटों के लिए आए थे 34 हजार आवेदन

प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि करीब 10 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए 34 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 29 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया था। इस सत्र में डीडीयू प्रवेश परीक्षा और परिणाम सबसे पहले जारी करने वाला प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है।

Story Loader