
प्रो. असहाब अली
गोरखपुर. मुसलमान थे, दाढ़ी रखते थे और जुबान से संस्कृत ऐसे बोलते थे कि सुनने वला हैरान रह जाता था। प्रो. असहाब अली की यही पहचान थी। 32 साल तक दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर युनविर्सिटी में संस्कृत पढ़ाने वाले प्रो. असहाब अली अब हमारे बीच नहीं रहे। देर रात उनकी तबीयत खराब होने के बाद शनविार को उनका इंतकाल हो गया। डॉक्टर के मश्वरे पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने ले जाया जा रहा था, लेकनि वहां ले जाते समय कार में ही उनका निधन हो गया। उनका जाना गंगा-जमुनी तहजीब और सामाजिक समरसता के लिये बड़ा नुकसान है। अखिलेश यादव ने उनके निधन पर ट्वीट किया कि... "प्रदेश की गंगा-जमुनी साझी विरासत के प्रतीक गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में तीन दशक से ज़्यादा अध्यापनरत रहे, संस्कृत विभागाध्यक्ष असहाब अली हमारे बीच नहीं रहे. श्रद्धांजलि! प्रदेश ने वेदों का सच्चा समरसतावादी संदेश समझने व समझानेवाले प्रकाण्ड विद्वान को खो दिया है।"
प्रो. असहाब अली महाराजगंज के जमुनिया गांव के रहने वाले थे। पढ़ाई-लिखाई के शुरुआती दिनों से ही उनमें संस्कृत के प्रति रुचि बढ़ने लगी। वह खुद बताते थे कि हाई स्कूल में थे तभी वह रामायण, महाभारत, सुखसागर, और विश्रामसागर जैसी किताबें पढ़ चुके थे। हिन्दू माइथॅालॉजी की कहानियां पढ़ते-पढ़ते उनका झुकाव संस्कृत के प्रति हुआ। उन्होंने इण्टर में संस्कृत पढ़ना शुरू किया और इंटरमीडिएट की परीक्षा में संस्कृत में टाॅप किया। आगे संस्कृत से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में वेदों पर स्पेशलाइजेशन किया। उन्होंने वैदिक और इस्लामिक मिथकों के तुलनात्मक अध्ययन पर पीएचडी की।
प्रो. असहाब अली ने 1973 से ही अपने शोध कार्य के दौरान छात्रों को पढ़ाना भी शुरू कर दिया। 1977 में उनकी नयिुक्त हो गई और 2011 में रिटायर होने तक वह छात्रों को संस्क्त पढ़ाते रहे। उन्हें इस बात का बड़ा संतोष था और वह इस पर गर्व भी करते थे कि किसी विद्यार्थी ने मुसलमान होने के चलते अच्छा नहीं पढ़ा रहा, ऐसा कभी नहीं कहा। उनका एक मशहूर वाकया है कि एक बार वह आजमगढ़ के शिब्ली कॉलेज में संस्कृत के लिये सेलेक्शन के लिये गए तो वहां किसी ने कह दिया क संस्कृत के लिये सेलेक्शन करना है न कि फारसी के लिये। इस पर उन्होंने दो टूक जवाब दिया था कि, ‘मैं दाढ़ी के साथ संस्कृत वाला ही हूं।’
प्रो. असहाब अली बीएचयू में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर हुए विवाद पर इस विरोध को गलत बताया था। उनका मानना था क अध्यापक को कक्षा के अंदर जज किया जाना चाहिये, न कि जात धर्म और मजहब के हिसाब से। वो इस बात को बताना नहीं भूलते थे कि डीडीयू में मुसलमान होने की वजह से उन्हें उल्टा प्रोत्साहन मिला। वेदों में विशेषज्ञता पर सवाल उठता तो वह तुरंत कहते कि दाराशिकोह शाहजहां का बेटा था, लेकनि संस्कृत का विद्वान था।
Published on:
13 Sept 2020 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
