24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर

जेल से निकलने पर हीरो की तरह हुआ स्वागत, भावनाओं पर काबू न पा सके डाॅ.कफिल, देखें वीडियो

आठ महीनों में मानसिक और शारीरिक रूप से थक गया हूं, सबसे पहले घर जाकर मां से मिलूंगा

Google source verification

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल काॅलेज के आक्सीजन कांड में आरोपी बनाए गए डाॅ.कफिल खान शनिवार को जेल से बाहर आ गए। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा हुए। आठ महीने की जेल के बाद बाहर आए डाॅ.कफिल का बाहर निकलते ही हीरो की भांति लोगों ने स्वागत किया।
शाम से ही लोग जेल के बाहर एकत्र हो गए थे। हाथों में तख्तियां लिखकर उनका इस्तकबाल लोग कर रहे थे। देर शाम को जेल से बाहर निकले डाॅ.कफिल को देख लोगों ने घेर लिया। पत्नी डाॅ.शाबिस्ता डेढ़ साल की बेटी सबरीना के साथ उनको रिसीव करने आई थी। डाॅ.कफिल के भाई अदील अहमद खान व अन्य परिवारीजन व रिश्तेदार भी साथ आए थे। बाहर निकलते ही डाॅ.कफिल ने लोगों का धन्यवाद किया। जब परिवारीजन से सामना हुआ तो अपनी भावनाओं को वह रोक नहीं सके और आंसू फूट पड़े।

मीडिया से मुखातिब डाॅ.कफिल ने कहा कि वह फिलहाल काफी थक गए हैं। मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से आठ महीनों में त्रासदी झेले हैं। कहा कि, मैंने बच्चों को बचाने के लिए प्रयास कर कोई गुनाह नहीं किया है। सबसे पहले तो घर जाउंगा। मां से मिलना है। फिर सुुकुन से सोउंगा। उन्होंने कहा कि अपनी बातें उन्होंने चिट्ठी में कह दी है।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश