गोरखपुर. मानबेला के किसानों और जीडीए के बीच जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद बढ़ गया है। गुरूवार को भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन मानबेला में अधिग्रहित भूमि को कब्ज़ा करने के लिए पहुंचा है। जबकि, काफी संख्या में किसान मौके पर धरना शुरू कर दिए हैं। किसान किसी भी सूरत में जमीन छोड़ने को तैयार नहीं हैं। किसानों का आरोप है कि, जमीन की कीमत सर्किल रेट से बेहद कम दिया जा रहा है।
किसान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आड़े हाथों लिए हैं। उनका आरोप है कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ बदल गए हैं। अपना वादा पूरा नहीं कर रहे। किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेसी नेता राणा राहुल सिंह सहित कई लोग मौके पर पहुंचे हुए थे। जबकि, मौके पर भारी मात्रा में पुलिस, पीएसी, आरएएफ सहित कई आला अधिकारी पहुंचे हुए थे। किसी भी समय बड़े टकराव की आशंका जताई जा रही।
धीरेंद्र गोपाल