
गोरखपुर में शुक्रवार की रात पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार बदमाशों ने चलती थार गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, गाड़ी में बहादुरपुर ,थाना बेलघाटके रहने वाले धीरज प्रताप सिंह अपनी मां के साथ जा रहे थे। फायरिंग में गाड़ी के शीशे और दरवाजे छतिग्रस्त हो गए, गोलियों से गाड़ी छ्लनी हो गई लेकिन संयोग ठीक था कि थार सवार बाल बाल बच गए। धीरज ने गांव के दो युवकों और अज्ञात साथियों पर हमले का आरोप लगाया है। बेलघाट पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक के ऊपर जानलेवा हमला शुक्रवार रात करीब आठ बजे हुआ है। जानकारी के मुताबिक धीरज सिंह अपनी थार से मां को लेकर गोरखपुर जा रहे थे। ग्राम पंचायत सोमवापुर के पास एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 33 पर बाइक सवार 4 बदमाशों ने चलती गाड़ी को घेर लिया। दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था, जबकि पीछे बैठे दो लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने करीब 5 राउंड फायरिंग किया। थार गाड़ी को कई जगह गोलियों ने छलनी कर दिया है।
धीरज सिंह ने गांव के दो युवकों दुर्गेश, विपिन पर पुरानी रंजिश के तहत हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया है। घटना की जानकारी मिलते ही बेलघाट थानाध्यक्ष विकास नाथ मौके पर पहुंचे और थार गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले गए। SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर हत्या की कोशिश और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने इस मामले में लापरवाही पर बेलघाट थाना पर नियुक्त SI गोपाल यादव, कांस्टेबल विमलेश यादव, कांस्टेबल अनिल कुमार पांडे को सस्पेंड कर इनके विरुद्ध विभागीय जांच का आदेश दिए हैं।
Published on:
05 Apr 2025 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
