2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में चार मोरों की जहर खाने से हुई मौत, शिकारियों पर जहर देने का आरोप

गोरखपुर के रमणीय बखिरा झील के किनारे उस समय हड़कंप मच गया जब वहां लोगों ने चार मोरों को मृत देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर के प्रसिद्ध बखिरा झील के किनारे सुबह ग्रामीणों ने दो मोरों को मृत देखा, वहीं दो अन्य मोर बेहोश थे जो कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजी जिससे कि मौत की असली वजह सामने आ सके।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में फाच्यूर्नर सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, कई राउंड फायरिंग से घटनास्थल पर मची भगदड़

बखिरा झील के किनारे मिली चार मोरों की लाश

बखिरा झील के सटे गांवों के लोगों का कहना है कि यह शिकारियों की करतूत है। यहां शिकारी अक्सर पक्षियों का शिकार करने के लिए जहर देकर मार देते हैं। इसमें प्रवासी साइबेरियन पक्षी भी हैं। ग्रामीणों का मानना है कि मोरों की मौत भी इसी तरह हुई है। ग्रामीणों ने ही इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के DFO विकास यादव ने कहा कि इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। उनकी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। जहर की पुष्टि होने पर आगे की कानूनी कारवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

ट्रेंडिंग