
गोरखपुर के प्रसिद्ध बखिरा झील के किनारे सुबह ग्रामीणों ने दो मोरों को मृत देखा, वहीं दो अन्य मोर बेहोश थे जो कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजी जिससे कि मौत की असली वजह सामने आ सके।
बखिरा झील के सटे गांवों के लोगों का कहना है कि यह शिकारियों की करतूत है। यहां शिकारी अक्सर पक्षियों का शिकार करने के लिए जहर देकर मार देते हैं। इसमें प्रवासी साइबेरियन पक्षी भी हैं। ग्रामीणों का मानना है कि मोरों की मौत भी इसी तरह हुई है। ग्रामीणों ने ही इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के DFO विकास यादव ने कहा कि इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। उनकी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। जहर की पुष्टि होने पर आगे की कानूनी कारवाई की जाएगी।
Published on:
11 Jan 2025 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
ट्रेंडिंग
