8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Transferred : गोरखपुर के एसएसपी का हुआ सहारनपुर तबादला,गौरव ग्रोवर होंगे गोरखपुर के नए एसएसपी

शनिवार को शासन ने 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। आईपीएस अधिकारियों के किए गए ।गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा को सहारनपुर का एसपी बनाया गया है,जबकि मथुरा के एसपी गौरव ग्रोवर को गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
gaurav_grover_n.jpg

शनिवार को शासन ने 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। आईपीएस अधिकारियों के किए गए ।गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा को सहारनपुर का एसपी बनाया गया है,जबकि मथुरा के एसपी गौरव ग्रोवर को गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है। ट्रांसफर में मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज, गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।

सीएम सिटी की कमान संभालेंगे गौरव ग्रोवर -

अब सीएम सिटी की कमान मथुरा के एसपी गौरव ग्रोवर के हाथों में होगी। लुधियाना पंजाब के रहने वाले गौरव ग्रोवर को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है। एसएसपी गौरव ग्रोवर मथुरा में करीब ढाई साल तक रहे। इस दौरान दो साल का कोरोना काल भी रहा।

गोरखपुर के एसएसपी को सहारनपुर की कमान-

गोरखपुर के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा का ट्रांसफर सहारनपुर किया गया है। सहारनपुर पुलिस की कमान अब डॉक्टर ताडा के हाथों में होगी।

मथुरा में अपराधियों पर लगाई लगाम

अपराधियों की नाक में नकेल डालने वाले आईपीएस गौरव ग्रोवर ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उनके सामने जिले के बड़े अपराधियों पर नकेल कसने की कड़ी चुनौती को पार किया और पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए।

2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं गौरव ग्रोवर

मथुरा से गोरखपुर ट्रांसफर किए गए एसएसपी गौरव ग्रोवर 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस बनने से पहले वह पंजाब में एमबीबीएस डॉक्टर थे। एसएसपी गौरव ग्रोवर को जिस समय मथुरा भेजा गया था उस समय मथुरा पुलिस पर एक डॉक्टर के अपहरण के मामले में बदमाशों से फिरौती को हड़पने का आरोप लगा था।

जबकि 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी विपिन टाडा मूल रूप से जोधपुर के राजस्थान के रहने वाले हैं। विपिन टाडा ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। पिता मच्छी राम पेशे से वकील हैं। इसके अलावा वह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और पूर्व मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री सतपाल सिंह के दामाद हैं। इन्होंने अगस्त 2021 में गोरखपुर एसएसपी का पदभार ग्रहण किया था।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग