23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों छात्रा को रात भर रहना पड़ा क्लास रूम में… देखें video

गोरखपुर के महरी गांव के एक जूनियर स्कूल का मामला

2 min read
Google source verification
women crime in bhopal, acid attack threat case in bhopal, rape Threatening in bhopal, girl student registered fir, accused arrested, bhopal police, bhopal police action, latest bhopal news in hindi, latest hindi news, hindi news

women crime in bhopal, acid attack threat case in bhopal, rape Threatening in bhopal, girl student registered fir, accused arrested, bhopal police, bhopal police action, latest bhopal news in hindi, latest hindi news, hindi news

गोरखपुर। स्कूलों में लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गोरखपुर के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्टॉफ की लापरवाही की वजह से एक बच्ची रात भर स्कूल के कमरे में बंद रही। उधर, रात भर परिवारीजन उसको खोजते रहे। सुबह जब स्कूल का ताला खुला तो बच्ची कमरे से निकली। इसके बाद गुस्साएं परिजन हंगामा करने लगे। काफी देर तक परिजन गुस्से का प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद पिपराइच थाने में स्कूल स्टॉफ के खिलाफ तहरीर दे कार्रवाई की मांग की।
महरी गांव की अनुपमा गांव के ही सरकारी जूनियर हाईस्कूल में क्लास 8 की छात्रा है। स्कूल में परीक्षाएं चल रही। वह स्कूल में संस्कृत का पेपर देने गई थी। पहली पाली की परीक्षा दी तबतक सब ठीक था। दूसरी पाली में भी वह परीक्षा देने लगी।
परीक्षा देते वक़्त उसकी आंख लग गई। उधर, लापरवाह शिक्षकों ने परीक्षा करा सबका कॉपी जमा करा लिया लेकिन एक विद्यार्थी की कॉपी जमा नहीं होने के बावजूद किसी ने छानबीन तक नहीं की। आलम यह कि समय होते ही सब अपने गंतव्य को लौट गए। स्कूल के कमरों को लॉक भी कर दिया गया बिना यह जांचे कि उसमें कोई है या नहीं। किसी को क्लास में सो रही छात्रा नहीं दिखी।
देखते ही देखते रात हो गई। इधर, देर रात में आंख खुली तो कमरे में बंद अनुपमा को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। चिल्ला कर जब वह थक गई तो सुबह स्कूल खुलने तक इंतजार करने का फैसला किया। उधर, अनुपमा के परिवारीजन देर शाम तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो चिंता होने लगी। फिर उसको खोजना शुरू किया। रात भर उसे ढूंढते रहे। मन में तरह तरह की आशंकाएं पाले किसी तरह रात कटी। सुबह जब स्कूल के समय शिक्षक पहुंचे और ताला खुला तो बच्ची बाहर निकली। सब अवाक् रह गए। इसकी खबर परिजन को हुई तो वह वहां पहुंच गए, हंगामा शुरू को गया। किसी तरह मामला शांत हुआ। इसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंच आरोपी स्कूल स्टॉफ के खिलाफ तहरीर दे कार्रवाई की मांग करने लगा।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग