28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतसर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, होली पर्व पर यात्रा में नहीं होगी कोई दिक्कत

होली पर्व पर यात्रियों को होने वाली दिक्कत को देखते हुए NE रेलवे गोरखपुर से अमृतसर के लिए साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। रेलवे की इस सुविधा से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

यात्रियों को होली त्यौहार के अवसर पर सुविधा हेतु 05007/05008 गोरखपुर-अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 08 से 29 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को तथा अमृतसर से 09 से 30 मार्च, 2025 तक प्रत्येक रविवार को 04 फेरों के लिए किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: गोमतीनगर में गूंजीं गोलियां! पूर्व विधायक के पोते की ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर से अमृतसर जाने का शेड्यूल

05007 गोरखपुर-अमृतसर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 08 से 29 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 14.40 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 15.22 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, गोंडा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.22 बजे, सीतापुर से 19.58 बजे, बरेली से 23.10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.55 बजे, सहारनपुर से 04.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.27 बजे, अम्बाला छावनी से 05.20 बजे, ढंडारी कलां से 06.55 बजे, जलन्धर सिटी से 08.10 बजे तथा व्यास से 08.45 बजे छूटकर अमृतसर 09.30 बजे पहुँचेगी।

अमृतसर से गोरखपुर आने का शेड्यूल

वापसी यात्रा में 05008 अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 09 से 30 मार्च, 2025 तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से 11.10 बजे प्रस्थान कर व्यास से 11.42 बजे, जलन्धर सिटी से 12.20 बजे, ढंडारी कलां से 13.45 बजे, अम्बाला छावनी से 15.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 15.57 बजे, सहारनपुर से 16.35 बजे, मुरादाबाद से 20.00 बजे, बरेली से 21.42 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 01.25 बजे, बुढ़वल से 03.47बजे, गोंडा से 04.50 बजे,बस्ती से 06.20 बजे तथा खलीलाबाद से 06.55 बजे छूटकर गोरखपुर 08.00 बजे पहुँचेगी।इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।