गोरखपुर। सावन शुरू होते ही सड़क पर जगह-जगह कांवरियों के काफिले दिखना आम बात होती है। कांवरियों के काफिले तेज आवाज में बजने वाले डीजे की धुन पर नाचते-झूमते चलते हैं। इससे एक तो सड़क के किनारे स्थित गांवों के लोगों का भारी शोर की वजह से काफी मुश्किल होती है तो दूसरी तरफ हाइवे पर पर भी जाम लग जाता है।