23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर को मिला निजी टेक्सटाइल पार्क के लिए 300 करोड़ का प्रस्ताव, जानें क्या होगा फायदा

गोरखपुर में निजी पार्क योजना के तहत 300 करोड़ का प्रस्ताव मिला है। जिसमे बड़े पैमाने पर औधोगिक विकास होगा।

2 min read
Google source verification
gida.jpg

उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने बताया कि निजी औद्योगिक पार्क की योजना में निवेश के लिए उद्यमी आगे आ रहे हैं। यह योजना काफी अच्छी है। इसमें कई औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी। इससे उद्योग तो बढ़ेगा ही साथ ही बड़े स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) इकाइयों को निजी औद्योगिक पार्कों को लेकर आसानी से जमीन उपलब्ध कराने की योजना शुरू कर दी गई है। इसका असर यह है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित के तहत निजी टेक्सटाइल पार्क के लिए पहले 300 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है। सरकार ने प्रमोटिंग लीडरशिप एवं इंटरप्राइज फॉर डेवलपमेंट ऑफ ग्रोथ इंजंस (प्लेज) के यह योजना बनाई है।

क्लस्टर आधारित प्रस्ताव को मिलेगी प्राथमिकता
निजी औद्योगिक पार्क को बनाने के लिए जमीन के मालिक सहित प्रस्ताव जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र को उपलब्ध कराना है। इसमें क्लस्टर आधारित प्रस्ताव को प्राथमिकता दी जाएगी। जमीन का उपयोग औद्योगिक होना हर हाल में जरूरी है। पार्क में एक एकड़ में कम से कम एक औद्योगिक इकाई होने चाहिए।

जमीन खरीदने पर स्टांप शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट
कुल भूखंड का 75 प्रतिशत MSME के लिए आवंटित करना होगा। रख-रखाव और संचालन की जिम्मेदारी भी निजी हाथों में होगी। जमीन खरीदने पर स्टांप शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।

विभाग की ओर से सर्किल रेट के अनुसार जमीन की कुल कीमत का 90 प्रतिशत या विकास करने पर आए खर्च में से जो भी कम होगा उसे दिया जाएगा। इसमें लोन के लिए तीन साल तक एक प्रतिशत ब्याज और बाद छह प्रतिशत ब्याज देना होगा।

बड़े स्तर पर मिलेगा रोजगार
उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने कहा कि निजी औद्योगिक पार्क की योजना में निवेश के लिए उद्यमी आगे आ रहे हैं। यह योजना काफी अच्छी है। इसमें कई औद्योगिक इकाईयां स्थापित होंगी। इससे उद्योग तो बढ़ेगा ही साथ ही बड़े स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग