29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur Murder : गोरखपुर में बेटे ने की पिता की नृशंस हत्या, सिर पर ताबड़तोड़ ईंट से हमला कर मार डाला

Gorakhpur News :कलयुगी बेटे ने किया पिता की हत्या ।पिपराइच थाना क्षेत्र के नगर पंचायत में सम्मिलित ग्राम हरखापुर में शराबी बेटे ने अपने पिता की ईट से सिर कुचकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक खुद की शादी न होने से वह पिता से खार खाए हुआ था। बुधवार की रात भी इसी बात पर विवाद शुरू हुआ और नसेड़ी बेटे ने पिता की हत्या कर दी

2 min read
Google source verification

गोरखपुर में बेटे ने अपने बाप की ईंट से कूंच-कूंचकर हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो निकला। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान शख्स को लेकर अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

खुद कर रहा था सुसाइड, पिता ने रोका तो हुई हत्या

पड़ोसियों के मुताबिक- रात को बाप-बेटे के बीच कहासुनी हो रही थी। बेटा अपनी शादी कराने की जिद कर रहा था। वो कह रहा था कि मर जाऊंगा। इसके बाद उसने फांसी का फंदा बना लिया। बाप ने जब रोका, तो उसने उसकी ईंट से कूंचकर हत्या कर दी।मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने खून से सनी ईंट को एविडेंस के रूप में कलेक्ट किया है। पूरा मामला पिपराइच थाना क्षेत्र का है।

पहली पत्नी की मौत के बाद मृतक किए थे दूसरी शादी

पिपराइच में हरखापुर गांव है। यहां बुधवार की रात करीब 12 बजे सत्यप्रकाश तिवारी उर्फ सकरम और उसके बेटे कन्हैया तिवारी के बीच झगड़ा हुआ। सत्यप्रकाश तिवारी ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। कन्हैया पहली पत्नी का बेटा है। वहीं उसकी सौतेली मां शादी के कुछ साल बाद घर छोड़कर चली गई थी।पड़ोसियों के मुताबिक- कन्हैया शराब का लती है। वह हर रोज शराब पीकर अपने पिता को इसी बात के लिए कोसता था। साथ ही खुद की शादी कराने की मांग करता था। इससे आहत होकर अक्सर सत्यप्रकाश गांव के मंदिर में रात गुजारते थे। वहीं भोजन-पानी भी करते थे।

शराब पीकर पहुंचा घर ,और कर दिया पिता की नृशंस हत्या

पड़ोसियों के मुताबिक- सत्यप्रकाश तिवारी और कन्हैया के अलावा घर में कोई नहीं रहता था। देर रात कन्हैया शराब पीकर आया था और फिर उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस बार उसने फांसी का फंदा बनाया और सुसाइड करने की कोशिश करने लगा। पिता सत्यप्रकाश तिवारी ने उसे कसम-वादे देकर रोकने की कोशिश की।इसके बाद उसने अपने पिता को पीटना शुरू कर दिया। वहीं पास पड़ी ईंट उठाकर उसने पिता के सिर पर मारनी शुरू कर दी। गाली देते हुए उसने कम से कम 20 बार चेहरे और सिर पर ईंट से हमला किया। फिर मौके से भाग निकला।

SP नॉर्थ

SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा सत्यप्रकाश को लेकर हम पहले स्थानीय CHC गए, इसके बाद मेडिकल कॉलेज लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।

Story Loader