
राजघाट पुलिस ने तीन तस्करों को गांजा के साथ किया गिरफ्तार
गोरखपुर में राजघाट पुलिस ने तीन तस्करों को गांजा के साथ मास्टरमाइंड सौरव सिंह सहित दो अन्य अभियुक्त मोहम्मद जहीर आलम युसूफ रावत को गिरफ्तार कर लिया है।
15 किलो गांजा इनोवा कार मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर दो लैपटॉप 41 हजार रुपए नगद के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
SP सिटी ने बताया दो तस्कर बिहार के रहने वाले
पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि अवैध गांजा कारोबारी सौरभ सिंह पुत्र भानू प्रताप सिंह निवासी HIG विवेकपुरूम निकट नौका बिहार सिद्धार्थ इन्क्लेव थाना रामगढताल गोरखपुर, मो0 जहीर आलम पुत्र अली शेर मिया निवासी करमनिया थाना मोफस्सिल बेतिया बिहार व यूनूस राउत पुत्र गफूर राउत निवासी करमनिया थाना मौफस्सिल बेतिया बिहार को 15 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उड़ीसा से बिहार के रास्ते लाते हैं गांजा
अवैध गांजा कारोबारी उड़ीसा से इनोवा क्रेटा कार से गांजा बिहार होते गोरखपुर लाकर गाजा शौकीनों को बेचने का कार्य करते थे। इससे पूर्व उड़ीसा से तीन बार गाजा गोरखपुर लाकर बेचने का कार्य कर चुके हैं। मास्टरमाइंड गाजा तस्कर सौरभ सिंह शूटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर का प्लेयर रह चुका है।
Published on:
11 Apr 2023 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
