
गोरखपुर रामगढ़ताल
रामगढ ताल के चारो तरफ रिंग रोड बनाने की तैयारी में लगा हुआ है गोरखपुर विकास प्राधिकरण। रामगढ़ताल की सुनदरता और पर्यटक को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिए GDA लगा हुआ है। RKBK से लेकर सहारा इस्टेट तक ज्यादातर निर्माण प्रभावित नहीं होने की बात सामने आ रही है।
लोगाें को 10.5 मीटर चौड़ी सड़क की सुविधा मिलेगी
GDA से मिली जानकारी के मुताबिक रामगढ़ताल के किनारे चारों तरफ 7.5 मीटर चौड़ा रिंग रोड बनेगा। साथ ही डेढ़ मीटर का फुटपाथ भी तैयार किया जाएगा। पैडलेगंज से RKBK तक जलनिगम, पहले से ही तीन मीटर चौड़ी सड़क बना रहा है। ऐसे में जब जीडीए वहां साढ़े सात मीटर की सड़क और डेढ़ मीटर का फुटपाथ बना देगा तो लोगाें को 10.5 मीटर चौड़ी सड़क की सुविधा मिलेगी।
80 से 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे
गोरखपुर देवरिया बाईपास को भी फोरलेन बनाने के लिए बजट जारी हो चुका है। इसे लोक निर्माण विभाग बनाएगा। बाकी हिस्से पर GDA टू लेन का निर्माण कराएगा। इस परियोजना पर करीब 80 से 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
निकाय चुनाव के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी
सहारा इस्टेट की तरफ जाने वाली सड़क को भी इस परियोजना में शामिल किया जाएगा। इसी सड़क को आगे बढ़ाते हुए झारखंडी, RKBK के पीछे से होते हुए पैडलेगंज में मिलाया जाएगा। दस दिन में DPR फाइनल हो जाने की उम्मीद है। निकाय चुनाव के बाद टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Published on:
30 Apr 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
