22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा : ट्रक-ट्रेलर में भिड़ंत से लगी आग, ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत, गाड़ियां भी जलकर खाक

सोमवार की रात एक ट्रक और ट्रेलर की आपस में भिड़ंत से दोनों गाड़ियों में अचानक आग लग गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझते दोनो गाडियां जलकर खाक हो गईं।ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी ने तो कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन, ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
0ea73669-504a-4b7d-b719-00b8b0721ee7_1.jpg

Gorakhpur News: सोमवार की रात एक ट्रक और ट्रेलर की आपस में भिड़ंत से दोनों गाड़ियों में अचानक आग लग गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझते दोनो गाडियां जलकर खाक हो गईं।ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी ने तो कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन, ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।

गोला-उरूवा मार्ग पर हुई दुर्घटना
वहीं, रात अधिक होने की वजह से जब तक फॉयर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचती, दोनों गाड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गई। उधर, हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना गोला इलाके के गोला-उरूवा मार्ग पर बिसरा गांव के पास देर रात हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल कर रही है।

गेंहू लादकर FCI गीडा जा रही थी ट्रक
पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात एक ट्रक गेंहू लादकर गोला से FCI गीडा जा रहा था। इस बीच सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना तेज था कि दोनों गाड़ियों के आपस में लड़ते ही उनमें आग लग गई। आग लगते ही ट्रेलर ड्राइवर तो कूदकर भाग गया। लेकिन, खजनी का रहने वाला ट्रक ड्राइवर अन्नू पुत्र भजुराम की ट्रक में भी जलकर मौत हो गई।

बोलेरो को ठोकर मार भाग रहा था ट्रेलर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉयर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, दोनों गाड़ियों पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक ट्रक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है। जबकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेलर ड्राइवर इस हादसे से पहले उरूवा में भी एक बोलेरो को ठोकर मारकर भागा था। भागने के चक्कर में ही उसकी रफ्तार इतनी अधिक थी कि यहां पहुंचते ही उसने ट्रक में ठोकर मार दी। फिलहाल पुलिस ट्रेलर ड्राइवर और उसके खलासी की तलाश कर रही है।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग