21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, 20 लाख का नुकसान

बुधवार की दोपहर एक शहर के मुख्य बाजार में इलेक्ट्रानिक गोदाम में आग लग गई, थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते गोदाम में रखा करीब 20 लाख रुपए से अधिक का इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गया। संयोग ठीक था की जिस समय आग लगी उस वक्त गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। जिससे कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification
Gorakhpur News

गोरखपुर में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, 20 लाख का नुकसान

Gorakhpur News : बुधवार की दोपहर एक शहर के मुख्य बाजार में इलेक्ट्रानिक गोदाम में आग लग गई, थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते गोदाम में रखा करीब 20 लाख रुपए से अधिक का इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गया। संयोग ठीक था की जिस समय आग लगी उस वक्त गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। जिससे कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

आज की लपटे देख सहमे लोग
आग की तेज लपटें देख पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना कोतवाली इलाके के पुर्दिलपुर सिनेमा रोड स्थित कृष्णा इंटरप्राइजेज की है। सूचना पाते ही पुलिस और फॉयर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉयर बिग्रेड की 8 गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, अभी गोदाम में आग से हुए नुकसान की कुल कीमत पता नहीं चल सकी है। दुकान मालिक के मुताबिक, करीब 20 लाख रुपए से अधिक का सामान जला है।

नितिन अग्रवाल की है इलेक्ट्रॉनिक शॉप
कोतवाली इलाके के सिनेमा रोड के रहने वाले नितिन अग्रवाल अग्रवाल की पुर्दिलपुर खन्ना लॉज के पास कृष्णा इंटरप्राइजेज के नाम से इलेक्ट्रानिक शॉप है। इसी शॉप के ठीक सामने की बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर उनका गोदाम भी है। रोज की तरह बुधवार की दोपहर दुकान मालिक अपनी दुकान पर बैठे थे। कर्मचारी काम पर लगे हुए थे।

गोदाम से उठने लगा अचानक धुंआ
तभी अचानक गोदाम से धुंआ उठाता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग की लपटें उठने लगी। पहले तो कर्मचारियों और आसपास के लोग आग बुझाने की लिए उस तरफ दौड़े। लेकिन, तब तक आग की लपटें काफी तेजी से उठने लगी। यह देख पूरे इलाके में अफरा- तफरी मच गई। हालांकि, इस बीच लोगों ने इसकी सूचना फॉयर बिग्रेड और पुलिस को दे दी।

दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद फॉयर बिग्रेड ने बुझाई आग
CFO अरविंद कुमार सिंह ने बताया, फॉयर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने दो- दो बार पानी भरकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। फिलहाल शुरूआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। किसी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गोदाम में रखे सामान जरूर जले हैं। नुकसान हुए सामान की कीमत अभी स्पष्ट नहीं है।