31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kushinagar news : प्रेमी के घर से 7 किमी दूर अर्धनग्न हालत में कैसे पड़ी मिली लड़की, नही है कोई जवाब

होश में आने के बाद उसने अपना नाम बताया। साथ ही बिहार के गोपालगंज जिले के विजईपुर थाने का निवासी बताया। उसने अपने मामा का घर कुशीनगर में पटहेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में बताया। पुलिस के मुताबिक, युवती ने बताया है कि उसका प्रेम सेवरही थानाक्षेत्र निवासी कन्हैया पाल के साथ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gorakhpur News

Kushinagar news : प्रेमी के घर से 7 किमी दूर अर्धनग्न हालत में कैसे पड़ी मिली लड़की, नही है कोई जवाब

Kushinagarnews : जिले के तमकुहीराज थानाक्षेत्र के चखनी चौराहा के पास एक गन्ने के खेत में बेहोश अर्धनग्न युवती को पड़ा देख क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर इंस्पेक्टर नीरज राय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और अचेत पड़ी युवती को CHC तमकुहीराज में एडमिट कराए।

होश में आने पर बताई हैरान करने वाली वजह

होश में आने के बाद उसने अपना नाम बताया। साथ ही बिहार के गोपालगंज जिले के विजईपुर थाने का निवासी बताया। उसने अपने मामा का घर कुशीनगर में पटहेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में बताया। पुलिस के मुताबिक, युवती ने बताया है कि उसका प्रेम सेवरही थानाक्षेत्र निवासी कन्हैया पाल के साथ है। वह शुक्रवार की सुबह अपने प्रेमी के घर आई। साथ रहने का दबाव बनाने लगी। प्रेमी के इंकार करने पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिय। इसके बाद वह यहां खेत में कैसे आई नही मालूम।

प्रेमी के घर से घटनास्थल 7 किमी दूर

युवती की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि पुलिस उसके प्रेमी के घर से 7 किलोमीटर दूर खेत तक पहुंचने के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है। लड़की के कपड़े अस्त व्यस्त क्यों थे, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

प्रेमी मोबाइल स्विच ऑफ कर हुआ फरार

जानकारी होने पर CO जितेंद्र सिंह कालरा के साथ ASP रितेश सिंह अस्पताल पंहुचे। घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। मौके से पुलिस को थैले में कपड़ा, आधार कार्ड व नशीले दवा की टैबलेट और एक शीशी मिली। किशोरी से मिला प्रेमी का मोबाइल नंबर बंद है। पुलिस ने आरोपित के घर दबिश दी तो घर पर नहीं मिला।

Story Loader