29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur news : चार महीनों से वेतन के लाले, सिटी बसों का संचालन बंद

सिटी बसों का संचालन करने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों का आरोप है कि बीते 4 महीने से उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में वे परिवार कैसे पालें। ऑपरेटर्स ने बताया की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अब वे शहर में आने के लिए किराया तक नही दे पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब जीवन निर्वहन मुश्किल होता जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Gorakhpur News

Gorakhpur news : चार महीनों से वेतन के लाले, सिटी बसों का संचालन बंद

Gorakhpurnews : मंगलवार को सिटी बस का संचालन करने वाले ऑपरेटर्स ने बसों का संचालन बंद कर दिया। इससे शहर में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गईं। सिटी बसों का संचालन करने वाले ड्राइवरों और कंडक्टरों का आरोप है कि बीते 4 महीने से उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में वे परिवार कैसे पालें। ऑपरेटर्स ने बताया की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अब वे शहर में आने के लिए किराया तक नही दे पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब जीवन निर्वहन मुश्किल होता जा रहा है।

पहले के पत्र पर कोई कारवाई नही

इसके पहले भी ऑपरेटर्स ने वंशिका एचआर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ड्यूटी इंचार्ज को पत्र लिखकर वेतन भुगतान की मांग किया था। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर मंगलवार को सभी ऑपरेटर्स ने हड़ताल शुरू कर दिया। ऐसे में शहर के अंदर लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाना मुश्किल हो गया है।

कंपनी मनमाने तरीके से कर रही है काम

सिटी बस के ड्राइवरों और कंडक्टरों ने आरोप लगाया कि कंपनी मनमाने तरीके से काम कर रही है, मौजूदा समय में स्टाफ की संख्या पर्याप्त है लेकिन इसके बाद भी नए नए लोग भर्ती किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 25 बसों पर 65 FCP की जरूरत होती है। लेकिन कंपनी ने 100 से अधिक FCP की भर्ती कर लिया है। कर्मचारियों की अधिकता से पुराने स्टॉफ को ड्यूटी नहीं मिल पा रही, उनकी ड्यूटी काट कर नए FCP को बसों में भेजा जा रहा है। यही नहीं ऑपरेटर्स ने यह भी बताया की डिपो में खड़ी दो बसें महीनों से खराब हैं। ऐसे में उनके ऑपरेटर्स को एक भी दिन ड्यूटी नहीं मिल सकी, लेकिन कंपनी को इससे कोई सरोकार नहीं और न ही उनको इन चीजों का फर्क पड़ रहा है। ऑपरेटर्स ने कहा की प्रशासन के संज्ञान में लाना ही एकमात्र विकल्प बचा हुआ था।

Story Loader