31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deoria news : दर्दनाक हादसा…गर्मी से बचने को लगा रहा था टेबल फैन… हो गया हादसा, घर में मच गया मातम

किशोर के चीखने की आवाज सुनकर बचाने गई बड़ी बहन अंगिरा भी करंट लगने से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन दोनों को इलाज के लिए CHC तरकुलवा ले गए। जहां डाक्टरों ने हरिकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि बड़ी बहन अंगिरा को इलाज के बाद घर भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
gorakhpur news

Deoria news : दर्दनाक हादसा...गर्मी से बचने को लगा रहा था टेबल फैन... हो गया हादसा, घर में मच गया मातम

Deorianews : जिले में बुधवार को सुबह एक दर्दनाक घटना हो गई है। जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के मठिया महावल गांव में टेबल फैन का प्लग बिजली के बोर्ड में लगाते समय करंट की चपेट में आकर किशोर की मौत हो गई, चीख सुन कर दौड़ी बहन भी उसे बचाने के चक्कर में करंट की चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

तरकुलवा थानाक्षेत्र का मठिया महावल गांव

जानकारी के मुताबिक तरकुलवा थानाक्षेत्र के मठिया महावल गांव निवासी लल्लन गुप्ता के चार बेटों और एक बेटी में सबसे छोटा लड़का हरिकेश गुप्ता वहीं के गांधी इंटर कॉलेज महुआपाटन में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। बुधवार सुबह 10 बजे के करीब घर में लगे बिजली के बोर्ड में टेबल फैन का प्लग लगाते समय वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।

चीखने की आवाज सुन बचाने गई बहन भी झुलसी

किशोर के चीखने की आवाज सुनकर बचाने गई बड़ी बहन अंगिरा भी करंट लगने से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन दोनों को इलाज के लिए CHC तरकुलवा ले गए। जहां डाक्टरों ने हरिकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि बड़ी बहन अंगिरा को इलाज के बाद घर भेज दिया। जैसे ही यह खबर हरिकेश के परिजनों को मालूम हुई तब घर में कोहराम मच गया। पूरे गांव में हरिकेश की मौत से मातम पसरा है।

Story Loader