30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur news : पूर्वांचल के इस औषधीय फल पर जारी हुआ डाक टिकट, पहले ही मिल चुका GI टैग

पूर्वांचल के कुछ चुनिंदा जिलों में पाया जाता है औषधीय गुणों से भरपूर फल पनियाला। इसके संरक्षण के लिए सरकार युद्ध स्तर पर लगी हुई है। शुक्रवार को डॉक विभाग ने पनियाला पर डाक टिकट भी जारी किया।

less than 1 minute read
Google source verification

शुक्रवार को डाक विभाग द्वारा पूर्वांचल में पाये जाने वाले फल पनियाला को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए डाक टिकट जारी किया गया।मुख्य डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि इस दौरान स्पर्श योजना के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार की धनराशि और प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।

वैश्विक पहचान दिलाने के लिए पनियाला पर जारी हुआ टिकट

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को डाकघर का भ्रमण भी कराया गया। फिलैटली के विषय में वर्कशॉप आयोजित कर जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त फिलैटली क्विज का भी आयोजन किया गया। पीएमजी के बताया कि त्यौहारों और विशेष अवसरों के दौरान सद्भावना और समृद्धि के संकेत के रूप में पनियाला का अक्सर आदान-प्रदान किया जाता है। पनियाला की विशिष्टता और सांस्कृतिक महत्त्व को देखते हुए बीते वर्ष 29 जनवरी इसे भौगोलिक संकेत (जीआई) लेबल प्रदान किया गया है।

छठ पर्व पर होती है रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

उन्होंने बताया कि औषधीय गुणों से भरपूर पनियाला पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज आदि जिलों में पाया जाता है। स्वाद में यह खट्टा कुछ मीठा और थोड़ा सा कसैला होता है। जामुनी रंग का यह फल स्वाद में खास होने के साथ यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है। सूर्य अराधना के पर्व छठ पनियाला 400 से 1000 रुपये किलो तक बिक जाता है। इस दौरान प्रवर डाक अधीक्षक वीके पांडेय, डॉ.विमल मोदी आदि उपस्थित रहे।

Story Loader