फिलहाल गोरखपुर में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर आ गए। जो लोग कार चला रहे थे, वे भी कार से निकल कर बाहर आ गए। इसके अलावा बाइक सवार भी एक जगह खड़े हो गए।
गोरखपुर। शुक्रवार रात 11.34 बजे तेज भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता मापी गई है। गोरखपुर में भी यह 5.9 तीव्रता का था। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके से राजधानी समेत प्रदेश के कई जिले कंपन मोड़ में आ गए। देर रात भूकंप के झटके आने के बाद रात में लोग घरों से बाहर निकल आए। घरों में लोग भोजन आदि करके रिलेक्स मूड में थे तभी अचानक जमीन हिलने लगी। क्योंकि अभी नेपाल में भूकंप त्रासदी आने के बाद से लोग अभ्यस्त हो गए हैं इसलिए समझते देर न लगी की यह भूकंप ही है।
करीब 10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। फिलहाल गोरखपुर में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग नींद से जागकर अपने घरों से बाहर आ गए। जो लोग कार चला रहे थे, वे भी कार से निकल कर बाहर आ गए। इसके अलावा बाइक सवार भी एक जगह खड़े हो गए। झटकों की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गहरी नींद में सो रहे बच्चे भी उठ गए। सड़कों पर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही फिर धीरे धीरे सभी लोग वापस घरों में चले गए हैं।
इसका केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। यह जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इसकी तीव्रता 6.4 बताई जा रही है। फिलहाल यूपी में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मिर्जापुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बदायूं में भूकंप के असर को महसूस किया गया। बस्ती में लोग घर से बाहर निकल कर आ गए। चूंकि केंद्र नेपाल बताया जा रहा है इसलिए सीमावार्ती इलाके और तराई क्षेत्र में इसका असर ज्यादा महसूस किया गया।