30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरे पिता विधायक और CM के खास हैं, धमकी देकर कश्मीर के सेब व्यापारी के साथ कर दिया ये कांड

पीड़ित अब्दुल ने बताया कि वह किसानों से उधारी पर माल लेकर व्यापार करता है। इतनी बड़ी रकम फंस जाने से व्यापार चौपट हो रहा है। ऐसे में वह अपने रुपये लेने के लिए आरोपी कृष्णा के घर गया तो वह नहीं मिला। घर आने की जानकारी होने के कुछ देर बाद आरोपी कृष्णा ने फोन कर धमकी दी कि मेरे घर आने का अंजाम तुम्हें भुगतना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
मेरे पिता विधायक और CM के खास हैं, धमकी देकर कश्मीर के सेब व्यापारी के साथ कर दिया ये कांड

मेरे पिता विधायक और CM के खास हैं, धमकी देकर कश्मीर के सेब व्यापारी के साथ कर दिया ये कांड

गोरखपुर। सीएम का खास बताकर सेब कारोबारी ने कश्मीर के युवक के साथ 29 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली। पीड़ित के पैसा वापस मांगने पर आरोपी उसे पिता के विधायक होने का हवाला देते हुए धमकी देने लगा। परेशान युवक ने मुख्यमंत्री से जनता दरबार में मिलकर शिकायत की, इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।

पुलवामा का रहने वाला है पीड़ित अब्दुल सलाम

जम्मू कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले अब्दुल सलाम वाट सेब का व्यापार करते हैं। उन्होंने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि गोरखपुर के बिछिया मोहल्ले के रहने वाले कृष्णा यादव ने उनसे 69,62,033 रुपए का सेब व्यापार करने के लिए खरीदा। भुगतान माल के गोरखपुर पहुंचने की शर्त पर तय हुआ। कृष्णा यादव ने माल पहुंचने के बाद उन्हें 40,20,000 रुपए बैंक से ट्रांसफर कर दिए। लेकिन बाकी के 29,42,033 रुपए देने में आनाकानी करने लगे।

पैसा मांगने पर आरोपी ने धमकी देना शुरू कर दिया और कृष्णा ने कहा मेरे पिता विधायक हैं और योगी जी के बहुत खास हैं। किसी की हिम्मत नहीं है जो मुझसे पैसा निकलवा सके। आरोपी ने उसके भतीजे को भी फोन करके धमकी दी।

घर जाने पर नही मिला आरोपी कृष्णा

पीड़ित अब्दुल ने बताया कि वह किसानों से उधारी पर माल लेकर व्यापार करता है। इतनी बड़ी रकम फंस जाने से व्यापार चौपट हो रहा है। ऐसे में वह अपने रुपये लेने के लिए आरोपी कृष्णा के घर गया तो वह नहीं मिला। घर आने की जानकारी होने के कुछ देर बाद आरोपी कृष्णा ने फोन कर धमकी दी कि मेरे घर आने का अंजाम तुम्हें भुगतना पड़ेगा। अब तुम जानोगे कि मैं कौन हूं। उसने जनता दरबार में जाकर मुख्यमंत्री से शिकायत की। जिसके बाद सीएम योगी के निर्देश पर शाहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर शाहपुर शशि भूषण राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Story Loader