10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gorakhpur News: गीताप्रेस शताब्दी वर्ष : शुभारंभ राष्ट्रपति ने किया तो समापन करेंगे प्रधानमंत्री

वर्ष 1923 में स्थापित गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का औपचारिक शुभारंभ तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में चार जून 2022 को किया था। राष्ट्रपति ने गीता प्रेस का भ्रमण, यहां के लीलाचित्र मंदिर का अवलोकन करने के साथ ही आर्ट पेपर पर छपे श्रीरामचरितमानस के विशेष अंक व गीता तत्व विवेचनी का विमोचन किया था।

2 min read
Google source verification
Gorakhpur News

Gorakhpur News: गीताप्रेस शताब्दी वर्ष : शुभारंभ राष्ट्रपति ने किया तो समापन करेंगे प्रधानमंत्री

GorakhpurNews : विश्व में हिंदुओ के घर घर तक धार्मिक पुस्तकें पहुंचाने का श्रेय आज गीता प्रेस को जाता है। वर्ष 1923 से अपना विकास पथ शुरू करने वाली गीता वाटिका इस वर्ष अपना शताब्दी वर्ष मना रही है। गीता प्रेस के स्थापना का शताब्दी वर्ष समारोह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। इसके शताब्दी वर्ष समारोह का आगाज राष्ट्रपति ने किया, तो समापन समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा।

राष्ट्रपति ने किया था शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ

वर्ष 1923 में स्थापित गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का औपचारिक शुभारंभ तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में चार जून 2022 को किया था। राष्ट्रपति ने गीता प्रेस का भ्रमण, यहां के लीलाचित्र मंदिर का अवलोकन करने के साथ ही आर्ट पेपर पर छपे श्रीरामचरितमानस के विशेष अंक व गीता तत्व विवेचनी का विमोचन किया था।


प्रधानमंत्री करेंगे शताब्दी वर्ष समारोह का समापन

अब सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष का समापन समारोह होने जा रहा है। खास बात यह भी है कि नरेंद्र मोदी, गीता प्रेस आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। गीता प्रेस में वह आर्ट पेपर पर प्रकाशित शिव महापुराण के विशिष्ट अंक (रंगीन, चित्रमय) का भी विमोचन करेंगे।

पहली बार हो रहा है प्रधानमंत्री का आगमन

बता दें की गीता प्रेस में अब तक देश के दो राष्ट्रपति आ चुके हैं गीता प्रेस, पहली बार आएंगे पीएम।गीता प्रेस की स्थापना के बाद से यहां विशिष्ट जनों का आना होता रहता है। अब तक दो राष्ट्रपति यहां आ चुके हैं। प्रधानमंत्री का आगमन पहली बार होगा। गीता प्रेस के ट्रस्टी देवी दयाल अग्रवाल ने बताया कि 1955 में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद यहां आए थे। तब उन्होंने यहां स्थित विश्व प्रसिद्ध लीला चित्र मंदिर और गीता प्रेस के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया था।

CM योगी का रहा सतत मार्गदर्शन

विगत वर्ष जब शताब्दी वर्ष का पड़ाव आया तो इस साल विशेष को यादगार बनाने के लिए गीता प्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रपति और समापन समारोह में प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया